BREAKING NEWS

भारत मौसम विभाग : दक्षिण-पश्चिम मानसून आज केरल पहुंचा ◾चुनावी राजनीति पाकिस्तान को मुश्किल में डालती है, जानिए क्यो ◾एशियाई खेलों की तैयारी के लिए अब तक 220 करोड़ रुपये मंजूर - अनुराग ठाकुर◾खरीफ फसलों पर एमएसपी वृद्धि से किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर◾असम मुख्यमंत्री : ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी हमारे लिए एक चुनौती◾बढ़ते तापमान पर असम के सीएम सरमा ने कहा - 'एकमात्र समाधान जैव विविधता का संरक्षण है'◾लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक निर्माणाधीन इमारत में भीषण आग ◾कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए बजरंग सेना के कार्यकर्ता, दिग्विजय सिंह बोले- "मैं बजरंग सेना के बारे में नहीं जानता"◾चलन में आए 2,000 रुपये के आधे नोट सिस्टम में वापस आए - आरबीआई गवर्नर◾ कोल्हापुर हिंसा में औरंगजेब का पुतला जलाने के आरोप में MNS नेता समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज◾मोदी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति का किया उपयोग -अमित शाह ◾कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया साफ संकेत, इस साल स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में होगा संशोधित ◾DRDO ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च◾CM चंद्रशेखर राव क्यो नहीं होंगे विपक्ष दलों की बैठक में शामिल, तेजस्वी यादव ने बताई वजह◾लखनऊ : 14 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, 'आरोपी गिरफ्तार'◾NCP प्रमुख शरद पवार 23 जून को पटना में विपक्ष दलों की बैठक में होंगे शामिल◾खत्म हुआ इंतजार, आईएमडी ने कहा केरल पहुंचा मानसून◾Delhi News: केजरीवाल के भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे, हाथ जोड़कर CM ने लोगों से कहा-'बाद में कर लेना'◾खरीफ फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी से किसान होंगे सशक्त - यूपी सीएम योगी◾महात्मा गांधी जयंती पर CM हिमंत बिस्वा सरमा ने 1 करोड़ पौधे लगाने का किया ऐलान◾

ओडिशा में विपक्षी दलों के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष का उनके कक्ष में किया घेराव

ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष एसएन पात्रो के बुधवार को सदन में भारी हंगामे के कारण कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थिगत करने के बाद विपक्षी भाजपा तथा कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा स्थित उनके कक्ष में उनका घेराव किया। विधानसभा में दिन के दौरान खूब शोर-शराबा हुआ।

दोनों दल के विधायक कथित खनन अनियमितताओं पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव के नोटिस को खारिज करने के अध्यक्ष के फैसले का विरोध करते हुए, उनके आसन के समीप आ गए थे। विधानसभा में सुबह 10:30 बजे प्रश्नकाल शुरू होते ही, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता नरसिंह मिश्रा ने अध्यक्ष से खनन अनियमितताओं पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार करने की अपील की।

हालांकि अध्यक्ष ने उनकी मांग खारिज कर दी, जिसके बाद कांग्रेस तथा भाजपा के सदस्य उनके आसन के करीब आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच अध्यक्ष ने 11:30 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। इसके बाद दोनों पार्टी के सदस्यों ने अपनी मांग मनवाने के लिए अध्यक्ष का उनके कक्ष में घेराव किया।

ऐसे में पात्रो अपने कक्ष में ही रहे और उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने 11:30 बजे सदन की कार्यवाही शुरू की और फिर शाम चार बजे तक के लिए उसे स्थगित कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ नरसिंह मिश्रा के नेतृत्व में विपक्षी दलों के विधायक मेरे कक्ष में आए और उन्होंने मुझसे खनन संबंधी मुद्दे पर चर्चा कराने की अनुमति देने को कहा।

कोष पीठ के सदस्य भी वहां मौजूद थे। मैंने उन्हें समझाया कि आखिर मैंने उनका स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार क्यों किया है और उनसे शून्य काल में मुद्दा उठाने के लिये कहा, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे।’’ विपक्षी दलों के सदस्यों द्वारा किए गए हंगामे की निंदा करते हुए बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ विधायक पीके देब ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने एक ऐसे विषय पर हंगामा किया, जो अब ‘‘सुर्खियों’’ में नहीं है।

पिछले एक दशक में राज्य में कई खनन घोटाले सामने आए हैं। मिश्रा ने दावा किया कि ऐसे मामले अब भी प्रासंगिक हैं और उन पर चर्चा शुरू करने में कोई बुराई नहीं है।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार मामले पर चर्चा से बचना चाहती है। भाजपा के मुख्यसचेतक मोहन माझी ने कहा, ‘‘ अब यह स्पष्ट है कि सरकार खनन माफिया की मिलीभगत से राज्य के खनिज संसाधनों को लूट रही है। सरकार पारदर्शी होती तो चर्चा के लिए राजी हो जाती। सदन में चर्चा से बचने की कोई और वजह नहीं हो सकती।’’