BREAKING NEWS

IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾Ram Navami clash: गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल से की बात, हिंसा के बारे में जानकारी ली◾अशोक गहलोत ने 156 सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा◾पीएम की डिग्री मामले में घिरे केजरीवाल: गुजरात HC ने ठोका 25 हजार रुपये का जुर्माना, BJP ने कही ये बात ◾असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM केजरीवाल को उन्हें भ्रष्ट कहने की दी चुनौती ◾Indore: 36 मौतों के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर FIR दर्ज◾गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन◾इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज परिसर में उत्पीड़न के मामले में आया नया मोड़, प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर अड़े छात्र◾पश्चिम बंगाल टीचर घोटाला: CBI की जांच टीम के प्रमुख अधिकारी ने की रिटायरमेंट की मांग◾FTP 2023: सरकार ने नई विदेश व्यापार नीति का किया ऐलान, जानें इसकी मुख्य बातें ◾ पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ हिंदू समुदाय के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन◾

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कर्नाटक के मंत्री ने स्कूलों को बंद करने के दिए संकेत

 देश और दुनिया में इस समय कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के चलते हड़कंप मचा हुआ है। अलग-अलग देशों में तेजी से पैर पसार रहे इस नए वेरिएंट को रोकने के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं। कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सोमवार को बंद करने का संकेत दिया है।शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश ने स्कूलों, नसिर्ंग स्कूलों, कॉलेजों और छात्रावासों में कोविड के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए जरूरत पड़ने पर राज्य में स्कूलों को बंद करने का संकेत दिया है। 

सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग हर घंटे के आधार पर स्थिति की निगरानी कर रहा है और कार्रवाई शुरू करने में संकोच नहीं करेगा। संक्रमण दर बढ़ने पर कड़ी कार्रवाई शुरू की जाएगी। स्कूल और हॉस्टल से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।  उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो परीक्षा आयोजित करने पर भी उचित निर्णय लिया जाएगा। परीक्षा हॉल में सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जाएगी। हम स्कूलों को बंद करने और कोविड मामलों के गंभीर स्पाइक के मामले में परीक्षा रद्द करने का विकल्प रख रहे हैं। 

अभी फोकस उन आवासीय स्कूलों पर है जहां कोविड के मामले ज्यादा सामने आए। उन्होंने कहा कि जिला आयुक्तों को स्थिति की निगरानी करने और मानक संचालन प्रक्रियाओं का उचित पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।  मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी स्कूलों और छात्रावासों में बढ़ते कोविड मामलों पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि स्कूलों और छात्रावासों में बढ़ती कोविड-19 स्थिति से निपटने के लिए क्लस्टर प्रबंधन दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। साथ ही यह भी कहा कि कोविड विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सभी दिशानिदेशरें को राज्य में लागू किया जाएगा। स्कूली बच्चों के बीच क्लस्टर मामले सामने आ रहे हैं। चिक्कमगलुरु जिले में मामलों की सूचना मिल रही है। 

सभी छात्रों के संपर्कों का पता लगाया गया है, परीक्षण किया गया है और स्कूलों को सील कर दिया गया है।  उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। हम विशेषज्ञों द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों और सिफारिशों के अनुसार कार्य करेंगे। धारवाड़ एसडीएम मेडिकल कॉलेज, तुमकुरु और मैसूर में नसिर्ंग कॉलेज और चिक्कमगलुरु जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय विद्यालय में कोविड के मामले सामने आ रहे हैं।