राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के कार्यक्रम में शमिल हुए प्रह्लाद सिंह पटेल, बोले-करगिल युद्ध भूमि नहीं, बुद्ध भूमि - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के कार्यक्रम में शमिल हुए प्रह्लाद सिंह पटेल, बोले-करगिल युद्ध भूमि नहीं, बुद्ध भूमि

केंद्रीय मंत्री ने कारगिल के बेमाथांग आइस ग्राउंड में राष्ट्रीय आइस स्केटिंग रेस और महिला आइस हाकी के फाइनल मैच के बाद विजेता युवाओं को पुरस्कृत किया।

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल कारगिल की दो दिन की यात्रा पूरी करने से पहले सोमवार को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ने कारगिल के बेमाथांग आइस ग्राउंड में राष्ट्रीय आइस स्केटिंग रेस और महिला आइस हाकी के फाइनल मैच के बाद विजेता युवाओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने नकतल में लिंकीपाल स्नो स्लोप पर राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया था। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता लद्दाख के सांसद जम्यांग शेरिंग नामज्ञाल ने की जिसमें कारगिल जिला विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष फिरोज अहमद खान, जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में पटेल ने कहा, ‘‘कारगिल को लेकर दुनिया की धारणा अब बदलनी चाहिए। मुनबेख के मैत्रेयी बुद्ध आपकी विरासत है। विश्व को पता चलना चाहिए कि कारगिल युद्ध भूमि नहीं बल्कि बुद्ध भूमि और शांति एवं पर्यटन की जगह है।’’ 
1611573111 patel ji
उन्होंने कहा कि कारगिल, द्रास, जंस्कार, बटालिक में होम स्टे को बढ़वा दिया जाएगा। कारगिल में बनने वाला भारतीय स्की एवं पर्वतारोहण संस्थान इसे एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हिम एवं साहसिक पर्यटन केंद्र के रूप में ख्याति देगा। उन्होंने कहा कि तीन साल के भीतर इस संस्थान में स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें ही कोच बनाया जाएगा। कारगिल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और यहां से विश्व स्तरीय प्रतिभाएं निकलेंगी। 
प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के गाइड के आनलाइन कोर्स यहां के बच्चों के लिए उपलब्ध हैं। अन्य कोर्स में भी उन्हें अनुसूचित जनजाति के कोटे से प्रवेश मिल सकता है। उन्होंने करगिल जिले में होम स्टे को प्रोत्साहित करने और इसके लिए होटल प्रबंधन संस्थान द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की भी घोषणा की। 
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने स्थानीय लोगों का आह्वान किया कि वे अपनी संस्कृति, परंपरा, खानपान, भाषा और वेशभूषा को सुरक्षित और संरक्षित रखें और उसे संवर्द्धित करें। उसी से करगिल आगे बढ़ेगा और केंद्र सरकार का संस्कृति मंत्रालय उनकी पूरी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार करगिल सहित लद्दाख की जनता के साथ है और यहां हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। 
उन्होंने यह भी घोषणा की कि करगिल में एटीआर विमान सेवा उपलब्ध कराने पर विमानन कंपनियों को घाटे की पूर्ति (वीजीएफ) पर्यटन मंत्रालय करेगा। इस तरह से करगिल के लिए विमान सेवा जल्द शुरू हो सकेगी। इससे पहले सांसद नामज्ञाल ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में करगिल और लेह के लिए विकास के द्वार खुल गए हैं। 
1611573148 patel ji2
करगिल को पहले युद्ध क्षेत्र माना जाता रहा लेकिन अब सरकार इसकी क्षमताओं को निखारने के लिए कटिबद्ध है। किसी केंद्रीय मंत्री का पहली बार करगिल में रात में विश्राम करना, सरकार के इस संकल्प का प्रमाण है। सांसद ने पटेल से अनुरोध किया कि करगिल में हर साल इसी समय नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर हिम खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए। 
उन्होंने करगिल के विकास के लिए कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि जोजीला सुरंग का काम तेजी से शुरू हो गया है और यह 5 साल में यह चालू हो जाएगी। इससे कारोबार एवं रोजगार बढ़ेगा। इस मौके पर भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर के निदेशक और भारतीय स्की एवं पर्वतारोहण संस्थान गुलमर्ग के पि्रंसिपल प्रो। आलोक शर्मा ने करगिल के 10 प्लस 2 उत्तीर्ण बच्चों के लिए एक कोर्स की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।