स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता एवं टेलीविजन कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान को मादक पदार्थ मामले में मंगलवार को हिरासत में ले लिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान खान का नाम सामने आया था। एज़ाज से आठ घंटों की लम्बी पूछताछ के बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि जांच टीम ने इस सिलसिले में अंधेरी और लोखंडवाला इलाकों में भी छापेमारी की। उन्होंने बताया कि खान को एनसीबी कार्यालय पहुंचने के बाद हिरासत में ले लिया गया। अधिकारी ने कहा कि खान का बयान एनसीबी अधिकारियों द्वारा दर्ज किया जा रहा है और उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि खान मंगलवार को ही मुंबई पहुंचे थे। खान ने दक्षिणी मुंबई में एनसीबी कार्यालय के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए दावा किया कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है, बल्कि वह खुद अधिकारियों से मिलने आए थे।
देश में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए अब तक 6.24 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय
