BREAKING NEWS

Maharashtra: हिंसा के बाद कोल्हापुर की स्थिति सामान्य, बहाल हुई इंटरनेट सेवा◾मणिपुर में इंटरनेट बैन के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से SC का इनकार◾ओवैसी ने फडणवीस के "औरंगजेब की औलाद" वाले बयान पर किया कटाक्ष, कहा- 'गोडसे-आप्टे की औलाद कौन है?'◾ झारखंड के गोड्डा में कॉलेज प्रिंसिपल की हुई थी हत्या, 'आरोपी को किया गया गिरफ्तार' ◾Manipur Violence : मणिपुर में तलाशी अभियान के दौरान लगभग 35 हथियार और Arms Warehouse बरामद◾ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल बोले- BJP के खिलाफ लड़ने के लिए विपक्ष एकजुट होना जरुरी◾बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की दी झूठी शिकायत, नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा- ''गुस्से में कही कुछ बातें''◾भारत के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र में AI की विशाल क्षमता : OpenAI के प्रमुख से मुलाकात के बाद बोले PM मोदी◾केंद्र सरकार ने किसानों से किए झूठे वादे, देने होंगे जवाब: मल्लिकार्जुन खड़गे◾बिहार : कोचिंग से लौट रही छात्रा से बाइक सवारों ने छेड़खानी, विरोध करने पर हत्या◾इन तीन लोगों को घेर लेती है शनि की ढैय्या, अगर हाथ में दिख जाए कलावा◾आज तमिलनाडु, कर्नाटक समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में पहुंचेगा मानसून, मछुआरों के लिए सख्त निर्देश ◾लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग का बड़ा कदम, 'देशभर में EVM और पेपरट्रेल मशीनों की जांच शुरू' ◾आज का राशिफल (09 जून 2023)◾ भारत मौसम विभाग : दक्षिण-पश्चिम मानसून आज केरल पहुंचा ◾चुनावी राजनीति पाकिस्तान को मुश्किल में डालती है, जानिए क्यो ◾एशियाई खेलों की तैयारी के लिए अब तक 220 करोड़ रुपये मंजूर - अनुराग ठाकुर◾खरीफ फसलों पर एमएसपी वृद्धि से किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर◾असम मुख्यमंत्री : ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी हमारे लिए एक चुनौती◾बढ़ते तापमान पर असम के सीएम सरमा ने कहा - 'एकमात्र समाधान जैव विविधता का संरक्षण है'◾

असम में बोले पीएम मोदी- वोटबैंक राजनीति करके सत्ता हथियाना चाहती है कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस वोट के लिए कुछ भी कर सकती है, किसी का भी साथ ले सकती है और जरूरत पड़ने पर किसी को धोखा भी दे सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ आज ऐसे लोगों के साथ है, जिसका आधार असम की पहचान को तबाह करना है। जो दल घुसपैठ पर फला-फूला हो, आज उसके वोटबैंक पर कांग्रेस असम की सत्ता हथियाना चाहती है।

जो दल भेदभाव का प्रतीक रहा कांग्रेस उसके हाथ में असम को सौंपने की बात कर रही 

असम के बिहपुरिया में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लंबे कालखंड में जिन सत्रों, जिन नामघरों को अवैध कब्जाधारियों के हवाले किया गया था, उनको आज मुक्त किया गया। ये हम सभी के लिए कितने कष्ट का कारण था कि ‘बताद्रवा थान’ तक को इन्होंने नहीं छोड़ा था। इन पवित्र स्थानों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि जो दल असम के मूलनिवासियों के साथ भेदभाव का प्रतीक रहा कांग्रेस उसके हाथ में असम को सौंपने की बात कर रही है।

कांग्रेस के विश्वासघात के सबसे बड़े पीड़ित ​असम के चाय बागान में काम करने वाले मज़दूर भाई-बहन हैं

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के विश्वासघात के सबसे बड़े पीड़ित ​असम के चाय बागान में काम करने वाले मज़दूर भाई-बहन हैं। दशकों तक कांग्रेस ने बागान में काम करने वाले साथियों के लिए कुछ नहीं किया। 15 साल के शासन में ये लोग चाय बागान के श्रमिकों की मज़दूरी को 100 रुपये के ऊपर भी नहीं ले जा पाए थे। उन्होंने कहा कि कोरोना की मुश्किल परिस्थिति को जिस प्रकार यहां की सरकार ने संभाला है, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस सेवाभाव से काम किया है, जिस प्रकार गरीब से गरीब की सहायता की है, ये संस्कार श्रीमंत शंकरदेव की संत परंपरा से ही मिलते हैं।

कांग्रेस का हाथ आज एक ऐसे लोगों के साथ हैं, जिसका आधार है, असम की पहचान को तबाह करना

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको जगाने आया हूं। कांग्रेस का हाथ आज एक ऐसे लोगों के साथ हैं, जिसका आधार है, असम की पहचान को तबाह करना। क्या आप ये होने देंगे? अपनी संस्कृति-परंपरा को नष्ट होने देंगे? जो दल घुसपैठ पर ही फला-फूला हो, आज उसके वोटबैंक पर कांग्रेस असम की सत्ता हथियाना चाहती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो दल असम के मूल निवासियों के साथ भेदभाव का प्रतीक रहा हो, कांग्रेस आज उसके हाथ में असम को सौंपने की बात कर रही है। कांग्रेस वोट के लिए कुछ भी कर सकती है, किसी का भी साथ ले सकती है, किसी को भी धोखा दे सकती है।

कांग्रेस का महाजोत नहीं, कांग्रेस का महाझूठ है

उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस का महाजोत नहीं, कांग्रेस का महाझूठ है। ऐसा महाझूठ- जिसका न विचार है, न संस्कार है। ऐसा महाझूठ- जिसके पास न नेता है, न नीति है। ऐसा महाझूठ- जो सिर्फ और सिर्फ घुसपैठ की, लूट की गारंटी देता है। उन्होंने कहा कि ऐसा महाझूठ जो हमारे सत्रों-नामघरों-अभ्यारण्यों में अवैध कब्जे की गारंटी देता है। ऐसा महाझूठ जो अवैध शिकार की और भ्रष्टाचार की गारंटी दे सकता है। ये एक ऐसा महाझूठ है- जो अपनी सत्ता के लिए असम के गौरव को, असम की चाय तक को पूरी दुनिया में बदनाम कर सकता है।

कांग्रेस ने बागान में काम करने वाले साथियों के लिए कुछ नहीं किया

पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक कांग्रेस ने बागान में काम करने वाले साथियों के लिए कुछ नहीं किया। 15 साल के शासन में ये लोग चाय बागान के श्रमिकों की मजदूरी को 100 रुपए के आसपास तक ही ला पाए।कांग्रेस की ये सच्चाई, असम का हर चाय बागान का श्रमिक जानता है। उन्होंने कहा कि NDA की सरकार ने सिर्फ 5 साल में Tea Workers की मज़दूरी को बढ़ाकर दोगुने तक पहुंचाया है। अब वही कांग्रेस, बड़े-बड़े झूठ बोल रही है, श्रमिक भाई-बहनों में भ्रम फैला रही है।

NDA सरकार बनते ही, टी गार्डन में काम करने वालों के लिए जो फैसले हमने लिए हैं, वो तेजी से लागू किये जायेंगे

उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यहां दोबारा NDA सरकार बनते ही, टी गार्डन में काम करने वालों के लिए जो फैसले हमने लिए हैं, वो और तेजी से लागू किये जायेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की-एनडीए की, डबल इंजन की सरकार मूल सुविधाओं से लेकर विकास की आकांक्षाओं तक असम को आगे बढ़ाने में जुटी है। आज असम के हर हिस्से में रहने वाले गरीब परिवारों तक को एलपीजी गैस कनेक्शन मिल चुके हैं। उनको धुएं से मुक्ति मली है।

केरल में LDF पर बरसे अमित शाह, कहा- जिस पार्टी का CMO हो तस्करी में शामिल क्या उसे दोबारा सत्ता देंगे