लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में PM मोदी ने राहुल और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा

पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे जब छिंदवाड़ा आते हैं तो कमलनाथ को मुख्यमंत्री बताने का प्रयास करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इस दल के नेता देश की जनता, कार्यकर्ता और नेताओं से भी धोखा करते हैं, इसलिए इस दल के सदस्यों की संख्या संसद में 440 से घटकर 40 रह गयी है। पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कमलनाथ के संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता केरल में गाय को काटकर सड़क पर फेंकते हैं और फोटो खिचवाते हैं। वहीं अन्य राज्यों में दूसरा रूप दिखाते हैं। इसलिए इनके नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि कांग्रेस का असली स्वरूप क्या है। पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे जब छिंदवाड़ा आते हैं तो कमलनाथ को मुख्यमंत्री बताने का प्रयास करते हैं।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों, कश्मीर में अलगाववादियों, आतंकियों को जनता ने दिया जवाब : मोदी

ग्वालियर पहुंचते हैं तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को नेता बताते हैं।  अन्य क्षेत्रों में जाने पर संबंधित नेता का जिक्र करते हैं। इस तरह वे पूरी जनता, कार्यकर्ता और यहां तक कि नेताओं तक को बेवकूफ बनाते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं स्टार प्रचारक पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस अध्यक्ष परिवार के सबसे बड़ दरबारी हैं और देश में आपातकाल के समय से इस परिवार के समक्ष षाष्टांग प्रणाम किए बगैर इनका दिन नहीं बीतता है।
ये भी इस राज्य की जनता को बेवकूफ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ छिंदवाड़ मॉडल को प्रदेश का विकास का मॉडल बनाना चाहते हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि छिंदवाड़ा में विकास नौ बार के सांसद कमलनाथ ने नहीं, बल्कि भाजपा की पंद्रह वर्षों की सरकार ने किया है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि नौ बार के सांसद कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के विकास के लिए कुछ नहीं किया और वे दावा बड़ बड़ करते हैं।
उन्होंने छिंदवाड़ में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्टेडियम और अन्य विकास कार्यों का जिक्र किया और कहा कि यह सब बीजेपी की राज्य सरकार के कारण हुआ है। उन्होंने उल्टे कमलनाथ पर परोक्ष रूप से आरोप लगाए कि इस क्षेत्र में स्पाइस फैक्ट्री और प्लाईवुड फैक्ट्री बनवायी गयी थीं, लेकिन वे बंद हो गयीं और संबंधित लोग करोड़ रूपयों की जमीन और सब्सिडी का लाभ लेकर भाग निकले। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस वाले लोग सपने बेचकर ठगी करने वाले सौदागर हैं और ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है और न ही मध्यप्रदेश की कमान इनके हाथों में सौंपी जा सकती है।
पीएम मोदी ने कहा कि केंद में ईमानदार सरकार काबिज है और उसने 90 हजार करोड़ रूपयों की चोरी को रोक लिया है, जिससे बिचौलियों और कुछ नेताओं को बड़ी तकलीफ हो रही है। ऐसे ही लोग तरह तरह के अपशब्द कहकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये 90 हजार करोड़ रूपयों गरीबों का पैसा है और यह सीधे उन्हीं के खातों में जाना चाहिए। लेकिन जांच में पता चला कि छह करोड़ लोग फर्जी थे और उनके नाम पर यह राशि बिचौलिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल से खाते आ रहे हैं।
पीएम मोदी ने साफतौर पर कहा कि यह पूरा पैसा गरीबों का है और वह इसे गरीबों के लिए ही खर्च करेंगे। लेकिन यह सब‘नामदार’को पसंद नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है, लेकिन नेताओं को आपा नहीं खोना चाहिए। फिर ऐसे लोग कहते हैं कि वे ‘कंफ्यूज’ हो रहे हैं। वास्तव में ऐसे लोग कंफ्यूज और पार्टी ‘फ्यूज’ हो गयी है। उन्होंने कांग्रेस को किसानों के नाम पर भी धोखाधड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि उसने कर्नाटक में किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसने ऐसा नहीं किया और अब कर्नाटक में सैकड़ किसानों को कर्ज लौटाने या फिर उन्हें जेल में डालने की धमकी दी जा रही है।
ऐसी स्थिति में कांग्रेस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है और मध्यप्रदेश के किसान भी उसके झांसे में नहीं आएं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने फसल बीमा से संबंधित 16 हजार करोड़ रूपयों के दावों का भुगतान किसानों को किया है। मध्यप्रदेश के किसानों को ही पांच हजार करोड़ दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 तक देश में प्रत्येक गरीब को आवास मुहैया कराया जाएगा और इस पर केंद, सरकार तेजी से कार्य कर रही है। अभी तक एक करोड़ 25 लाख इस तरह के घर बनाकर दिए जा चुके हैं।
पीएम मोदी ने बीजेपी प्रत्याशियों को वोट देने का अनुरोध करते हुए कहा कि दिल्ली और भोपाल दोनों ही स्थानों पर हमारी पार्टी की सरकार होने पर और समृद्धि लायी जा सकती है। छिंदवाड़ा जिले में सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं और वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में चार में बीजेपी और तीन में कांग्रेस को विजय हासिल हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।