BREAKING NEWS

दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लतकर का निधन, 94 वर्ष में ली अंतिम साँस◾ओडिशा रेल हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा अडाणी समूह◾ओडिशा रेल दुर्घटना स्थल पर 51 घंटे बाद यातायात बहाल◾माता अमृतानंदमयी ने भारत की आध्यात्मिक संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया - शाह◾PM मोदी और मालदीव राष्ट्रपति के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों में काफी प्रगति हुई - मुरलीधरन◾विदेश मंत्री एस जयशंकर नामीबिया पहुंचे , शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे◾बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरा, जानिए क्या है पूरा मामल◾'रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की' - अश्विनी वैष्णव◾'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी ◾संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾

असम चुनाव के लिए BJP का घोषणापत्र जारी, नड्डा बोले- विकास के लिए 10 संकल्प के साथ आगे बढ़ेगी पार्टी

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज यानी मंगलवार को आगामी असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और राज्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे। घोषणापत्र जारी करते हुए नड्डा ने कहा कि हमने अपने आपको बढ़ाने के लिए आपके सामने 10 संकल्प रखने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि पहला-मिशन ब्रह्मपुत्र। बाढ़ जो यहां की समस्या बनी हुई है उसे नए-नए तरीके से रोकने का प्रयास किया जाएगा ताकि हम बाढ़ की त्रासदी से असम की जनता को बचा सकें और वो विकास की नई कहानी लिख सकें। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले असम में कई चुनौतियां थीं जिनका सामना एनडीए की सरकार ने किया है। हमने साथ मिलकर असम को विकास की ओर अग्रसर किया है।

नड्डा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमारा उद्देश्य जाति, माटी और बेटी को सशक्त करना रहा है। संस्कृति की रक्षा, असम की सुरक्षा और समृद्धि के लिए हम प्रतिबद्ध रहे हैं और इसे लेकर हम चले हैं। हमने विकास की गति प्राप्त की है। हम एक बड़ी छलांग के लिए खड़े हैं। इन आकांक्षाओं के साथ, हमने असम के लोगों के लिए 10 वचन लिए हैं।

बीजेपी के 10 बड़े वादे-

  • मिशन ब्रह्मपुत्र के मुताबिक बाढ़ की समस्या को रोकने का प्रयास किया जाएगा, ताकि असम की जनता को इससे मुश्किल ना हो।
  • 30 लाख परिवारों को अरुणोदय योजना के तहत हर महीने 3 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • सभी नामघरों को ढाई लाख रुपये की सहायता दी जाएगी और अवैध निर्माण को हटाया जाएगा।
  • सरकारी स्कूलों में सभी बच्चों के लिए मुफ्त में शिक्षा और छात्राओं को आठवीं क्लास के बाद साइकिल दी जाएगी।
  • असम में एनआरसी को लागू करेंगे, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को पालन करेंगे और घुसपैठियों की पहचान की जाएगी।
  • अगले वादे के मुताबिक असम में परिसीमन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
  • बीजेपी के घोषणापत्र के अनुसार आत्मनिर्भर असम के लिए अभियान चलाया जाएगा।असम में हर क्षेत्रों को मदद दी जाएगी और उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा।
  • असम को सबसे तेज जॉब क्रिएयर राज्य के तौर पर स्थापित करेंगे और  2 लाख लोगों को सरकारी क्षेत्र में नौकरी देंगे। वहीं 30 मार्च 2022 तक एक लाख लोगों को नौकरी दे देंगे। निजी क्षेत्र में भी 8 लाख नौकरियों का वादा किया गया है।
  • अगले वादे के अनुसार स्वामी विवेकानंद के नाम से योजना चलाई जाएगी, जिसमें स्टार्टअप करने वालों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसकी मदद से दस लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है ।
  • अंतिम वादे के अनुसार सभी को जमीन की मल्कियत का हक दिया जाएगा ताकि असम के लोगों को मजबूत किया जा सके।

पीएम मोदी ने की तमिलनाडु चुनाव के लिए भाजपा के घोषणा पत्र की सराहना