रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र से एक नक्सली कमांडर के मारे जाने की ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, नक्सली प्रतिबंधित संगठन 'पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया' का एरिया कमांडर था, जो बीते सोमवार को रात साढ़े ग्यारह बजे पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। जानकारी के अनुसार, ठाकुरगांव थाना से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर मुड़लाटोली नामक जगह पर यह मुठभेड़ लगभग आधे घंट तक चली थी। इस दौरान दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई।
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि एसएसपी को सूचना मिली थी कि मुड़लोटोली में पीएलएफआई के नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से इकट्ठा हुए हैं। इसके आधार पर एसएसपी ने एक टीम गठित की। यह टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली, तो नक्सलियों ने उन्हें लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा लेकर फायरिंग की। इसी दौरान विशाल शर्मा मारा गया। पुलिस को भारी पड़ता देख बाकी नक्सली जंगल की ओर से भाग गए।
कुछ हथियारों की बरामदगी की भी सूचना है
वारदात के बाद से पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस दौरान कुछ हथियारों की बरामदगी की भी सूचना है। रांची के एसएसपी कौशल किशोर और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम भी देर रात मौके पर पहुंचे। मारे गए नक्सली का शव मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स रांची लाया गया है। विशाल शर्मा रांची के बुढ़मू, ठाकुरगांव और गुमला जिले के कई थाना क्षेत्रों में सक्रिय था। उसे विशाल साहु के नाम से भी जाना जाता था। उसके खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में पहले से मामले दर्ज हैं। उसने हाल में ठाकुरगांव और आस-पास के कई व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की थी। एक सप्ताह पहले भी ठाकुरगांव में टीपीसी संगठन के नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी।