ओटोमेटिव कम्पनी में पड़ी डकैती का खुलासा, चार गिरफ्तार - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

ओटोमेटिव कम्पनी में पड़ी डकैती का खुलासा, चार गिरफ्तार

सिडकुल पुलिस ने फाईन ओटोमेटिव कम्पनी में पड़ी 40 लाख की डकैती का खुलासा करते हुए चार बदमाशोंको गिरफ्तार किया है, जबकि तीन बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गये।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): सिडकुल पुलिस ने फाईन ओटोमेटिव कम्पनी में पड़ी 40 लाख की डकैती का खुलासा करते हुए चार बदमाशोंको गिरफ्तार किया है, जबकि तीन बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गये। पुलिस ने बदमाशों के पास से 315 बोर का तमंचा, चाकू, दो लोहे की रोड, वारदात में इस्तेमाल दो बाइक बरामद की है।पुलिस ने बदमाशों की निशानदेह से कब्बाड़ी के गोदाम से कम्पनी से लूटा गया 40 लाख का एल्युमिनियम रेडियेटरएवं एल्युमिनियम व अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस फरार तीन बदमाशों के दबोचने के लिए उनके सम्भावितठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
सिडकुल स्थित कम्पनी में पड़ी डकैती का खुलासा एसएसपी अजय सिंह ने सिडकुल थाना परिसर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 07 जनवरी की देर रात हथियार बंद बदमाशों ने तमंचे व चाकू की नोंक पर फाईन ओटोमेटिव कम्पनी में तैनातचार गार्डो को बंधक बनाकर कम्पनी से करीब 40 लाख का एल्युमिनियम रेडियेटर एवं एल्युमिनियम का समान लूटकर ले गये। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गयी। शुरूआतीजानकारी पर बदमाशों की संख्या 8-10 बतायी गयी थी। डकैती के सम्बंध में प्रंबधक विवेक कुमार की ओर से अज्ञातबदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी। घटना को गम्भीर से लेते हुए उनके द्वारा जल्द घटना का खुलासा करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि डकैती की घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम नेकम्पनी और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाशशुरू कर दी।
 पुलिस टीम ने बदमाशों तक पहुंचने के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय करते हुए उनको भी बदमाशों की टोह के लिए लगाया गया। सीसीटीवी कैमरे के जरिये पुलिस को डकैती की घटना के सम्बंध में अहम सुराग हाथलगे। जिसपर पुलिस सुराग का पीछा करते हुए दो संदिग्धों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने 315 बोर काएक तमंचा व जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किया। एसएसपी ने बताया कि दोनों संदिग्धों को लेकर पुलिस थानेपहुंची और पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आसिफ उर्फ पुष्पा पुत्र इस्माइल हाल अहबाबनगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार स्थाई निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह जनपद सहारनपुर यूपी और फरमानपुत्र महबूब उर्फ काला निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर बताते हुए कम्पनी में अपने साथियों के साथमिलकर डकैती की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। 
पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर आसिफ केकबाड के गोदाम पर छापेमारी कर दो ओर बदमाशों गुड्डू पुत्र नवाब निवासी रसूलपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर यूपी मूल निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह जनपद सहारनपुर और अमजद पुत्र सलीम उर्फ कालू हालनिवासी अहबाबनगर ज्वालापुर हरिद्वार मूल निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को दबोचते हुएकम्पनी से लूटा गया करीब 40 लाख का माल बरामद कर लिया। जबकि मौके का फायदा उठाकर डकैती में शामिल तीन बदमाश गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद, शोएब पुत्र शाहीन उर्फ दद्दू और मोहसिन पुत्र निसार निवासीगण ग्रामपखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर यूपी भाग निकलने में कामयाब रहे।
 उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से लूटागया पूरा माल पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करमेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। जबकि फरार तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिएतलाश की जा रही हैं जिनको जल्द दबोच लिया जाएगा। कम्पनी मेें पड़ी डकैती का खुलासा करने वाली पुलिस टीम कोउनकी ओर से 10 हजार का इनाम दिया जा रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी अपराध वयातायात सुश्री रेखा यादव और खुलासा करने वाली पुलिस टीम मौजूद रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।