हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ यात्रा चरम पर है और ऊपर से चिलचिलाती गर्मी ने सभी का हाल बेहाल कर रखा है। वहीं सावन के पहले सोमवार को भोले शंकर की ऐसी कृपा अपने भक्तों पर दिखी जिससे कांवड़ियों के चहले खिल गए और उन्होंने गर्मी में राहत की सांस ली। बता दें कि शाम करीब 4 बजे आसमान से अचानक झमाझम बारिश पड़ी जिससे चहुंचओर मौसम खुशनुमा बन गया। इस दौरान ठंडी ठंडी हवाएं चलने लगी जिससे कांवड़ियों ने चेन की सांस ली।सोमवार की शाम को हुई तेज बारिश के चलते हरिद्वार की सड़कें जहां जलमग्न हो गयीं वहीं नालों की सफाई ठीक प्रकार से न हो पाने के कारण दुकानों एवं घरों में बरसाती पानी घुस गया। काफी मशक्कत के बाद लोगों व दुकानदारों द्वारा पानी को निकाला गया, हालांकि तेज बारिश के चलते उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ हद तक राहत जरूर मिली है।
उधर, हरिद्वार शहर के बाजारों में भानी भर गया। व्यापारियों ने बताया कि बाजार में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण कांवड़ियों और व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर बरसात के दिनों में पानी बाजार के बीचोंबीच इकट्ठा हो जाता है। जिससे सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि बाजार में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल के लिए पंपिंग सेट लगाकर बाजार के बीचोंबीच इकट्ठा हुआ बरसात के पानी को निकलवाने का कार्य किया जाएगा।
-----------------------------------
हरिद्वार में हुई बारिश का मनमोहक दृश्य। (छाया : पंजाब केसरी)