BREAKING NEWS

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 'भगवान राम हमारी पहचान हैं, केवल पत्थर या लकड़ी की मूर्ति नहीं'◾मध्यप्रदेश : इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, गिरी मंदिर की छत, कुएं में गिरे लोग, Rescue Operation जारी◾पीएम ने सेमीकंडक्टर कंपनी एनएक्सपी के सीईओ से मुलाकात की और कंपनी की स्थिति में संभावित बदलाव पर चर्चा की◾नफ्तारी भाषण पर SC के फैसले के बाद बोलें सिब्बल, 'कुछ लोगों की राजनीति सिर्फ नफरत पर आधारित है'◾कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार करेगी समीक्षा बैठक◾गुरुग्राम : Finance Company के कर्मचारी ने कुर्सी को लेकर हुए विवाद के बाद अपने Colleague को मारी गोली ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने रामनवमी की दीं शुभकामनाएं ◾PM मोदी ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की◾तीन अद्भुत बड़े संयोग: राम नवमी पर इन 3 लोगों की चमकने वाली है किस्मत◾CBI ने BSF के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की FIR ◾आज का राशिफल (30 मार्च 2023)◾पाकिस्तान में भुखमरी जैसे हालात: मुफ्त आटा लेना के प्रयास में 11 लोगों की मौत, 60 घायल◾AAP को तत्काल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दें, संजय सिंह की EC से मांग◾अखिलेश यादव बोले- किसानों को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है भाजपा सरकार◾National Anthem Disrespect Case: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश◾हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, फसल बीमा न कराने वाले किसानों को भी मिलेगा हर्जाना ◾30 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ◾

जयराम के जनपद में बीजेपी के लिए खड़ी हो सकती हैं मुसीबत ? क्यों बदलने पड़े पांच विधानसभा सीट पर चेहरे

सत्ता में पुर्न वापसी के लिए बीजेपी पहाड़ी राज्य में काफी सक्रिय हैं ,पार्टी ने कई खासे नेताओं के टिकट काटकर युवाओं को मौका दिया हैं, लेकिन इसके चलते अगर असतोंष पनपता हैं तो बीजेपी इस पहाड़ी राज्य में अपना नुकसान कर सकती है। बीजेपी राज्य में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करना चाहती हैं। लेकिन टिकटों पर मचे बवाल को थामने के लिए कई आला नेता पार्टी में नाराज लोगों को समझा बुझा रहे हैं।  सीएम के गृहजनपद मंडी में भी बीजेपी ने 5 निवर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए हैं।  क्योंकि सरकार के विरोध बनने वाली लहर को आसानी से रोका जा सके। विधायक के प्रति जनता पनपा असतोंष पार्टी के लिए घातक हो जाता हैं , इसलिए खासी रणनीति के तहत बीजेपी ने 5 नए उम्मीदवारों को मौका दिया हैं।    बीजेपी मे नए उम्मीदवारों टिकट पाने वाले नेताओं में, रजत ठाकुर,  प्रकाश राणा , दीपराज बंथल पूर्ण चंद ठाकुर, व दिलीप ठाकुर हैं , इन लोगों का बीजेपी के काफी पुराना जुड़ाव हैं , जिसके चलते पार्टी ने वर्तमान विधायकों के टिकट काटकर राज्य में मौका दिया हैं।  

 आपको बता  दे की बीजेपी में जयराम ठाकुर के चेहरे पर चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन पार्टी को पूरा भरोसा नहीं हैं कि जयराम ठाकुर के चलते बीजेपी कांग्रेस को दोबारा सत्ता में आने से रोक देगी। इसलिए दिल्ली से हिमाचल चुनाव की मॉनिटरिंग की जा रही हैं । ताकि पार्टी किसी भी क्रिया को धरातल पर उतार सके । पूर्व में बीजेपी ने जयराम ठाकुर के चेहरे पर चुनाव लड़ने की पेशकश में संशय बना दिया था, लेकिन परिस्थित वश बीजेपी को जयराम ठाकुर के सहारे ही राज्य में चुनाव लड़ना रही हैं। हिमाचल ठाकुर वोटबैंक निर्णायक हैं, जयराम ठाकुर की समाज में काफी  अच्छा पकड़ हैं । इसलिए ठाकुर होने के नाते बीजेपी जयराम ठाकुर के चेहरे पर चुनाव मैदान में उतरी हैं ।