गोवा पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से संपर्क करने के बाद एक महिला से 37 लाख रुपये ठगने के आरोप में नई दिल्ली से दो अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गोवा की एक महिला द्वारा स्थानीय साइबर अपराध प्रकोष्ठ में ठगी की शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों सुपा सेबेस्टियन (कैमरून) और सेनेहॉउन फ्रैंक (आइवरी कोस्ट) को मंगलवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) शोभित सक्सेना ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों ने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल के जरिए महिला के साथ संपर्क कर उसे लालच दिया। उन्होंने कहा, "आरोपियों में से एक ने खुद को विदेश में काम करने वाला डॉक्टर बताया और उन महंगे उपहारों के लिए सीमा शुल्क के बहाने पैसे जमा कराने के लिए राजी किया, जो वह उसे भेजना चाहता था।"
अधिकारी ने बताया कि उनके काम करने के तरीके की विस्तृत जांच से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई, जो अपना धंधा राष्ट्रीय राजधानी से चला रहे थे। उन्होंने बताया कि दक्षिण दिल्ली पुलिस की मदद से स्थानीय साइबर अपराध प्रकोष्ठ की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस उन्हें गोवा लाने की तैयारी में है।