BREAKING NEWS

रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾

Uttarakhand: धामी ने कोविड पर की अहम बैठक, कहा- लोग जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाएं

कोविड महामारी पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को स्पष्ट किया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए प्रभावी ढंग  से काम करना चाहिए । जिससे की कोविड पर नियत्रंण किया जा सकें। इसी के साथ ही धामी ने आम जनता से एतिहाती खुराक लेने की अपील की है जिससे की वायरस को फेलने से रोका जा सकता है। 

बूस्टर डोज जल्द से जल्द लगवाएं- धामी

जानकारी के मुताबिक उन्होंने विभाग के अधिकारियों को लोगों को बूस्टर खुराक लगाने के लिए शुक्रवार से शिविर लगाना शुरू करने को कहा है। धामी ने कहा कि बूस्टर खुराक के महत्व के बारे में जागरुकता फैलायी जानी चाहिए तथा लोगों को इस महामारी के विरुद्ध टीका लगवाने के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

Uttarakhand Rapid Task Force Will Be Formed To Make Drugs Free CM Pushkar  Singh Dhami Announcement ANN | Uttarakhand News: उत्तराखंड को ड्रग्स मुक्त  बनाने के लिए सरकार की बड़ी पहल, सीएम धामी ने किया ये एलान

उन्होंने कहा कि यदि नये मामले सामने आते हैं तो नमूनों को जिनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में कोविड नियंत्रण कक्षों को सक्रिय कर दिया जाना चाहिए।

धामी ने कोरोना को लकेर की अहम बैठक

धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश जारी किये। यह बैठक इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा करने के लिए बुलायी गयी थी। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने डिजिटल माध्यम से इस बैठक में हिस्सा लिया तथा बूस्टर खुराक की महत्ता पर जोर दिया।