पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से 25 नवंबर तक दिल्ली में डेरा डालेंगी। इस दौरान वह संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए विपक्ष के साथ चर्चा करेंगी। इसके साथ उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात का भी कार्यक्रम है।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि ममता बनर्जी की इस दौरे के दौरान किसान आंदोलन को लेकर अपनी ही सरकार को घेरने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी से भी मुलाकात हो सकती है। ऐसी चर्चाएं हैं कि वरुण बीजेपी का दामन छोड़कर तृणमूल में शामिल हो सकते हैं। हाल ही में वरुण गांधी और उनकी मां बीजेपी सांसद मेनका गांधी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति से बाहर कर दिया था।
औवेसी ने सरकार पर बोला हमला, CAA-NRC भी वापस ले नहीं तो उत्तर प्रदेश में भी बना देंगे शाहीन बाग
उत्तर प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तराखंड और मणिपुर में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ममता बनर्जी की इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री बनर्जी पिछले कई महीनों से लगातार विपक्ष को एकजुट करने में लगी हुई हैं। दूसरी ओर तृणमूल अपने पार्टी कार्यकर्ताओं पर त्रिपुरा में हो रहे हिंसक हमलों के मामलों में संज्ञान लेने की मांग को लेकर तृणमूल के 15 सांसदो के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी कल गृह मंत्री अमित शाह से समय मांगा है।
तृणमूल सांसदों का यह दल त्रिपुरा की राजनीतिक हिंसा के विरोधस्वरूप कल से धरने पर बैठेगा। तृणमूल ने आरोप लगाया है कि त्रिपुरा में निगम चुनावों के मद्देनजर तृणमूल कार्यकर्ताओं के ऊपर इस तरह के नियमित हमले राजनीतिक विद्वेष के चलते सत्ताधारी भाजपा सरकार के इशारे पर उन्ही के कार्यकर्ताओं की ओर से किये जा रहे हैं।