BREAKING NEWS

भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾यूपी में बरसात-ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश ◾‘पर्यावरण और वन संबंधी कानूनों को कमजोर कर रही है सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾कर्नाटक चुनाव से पहले IT विभाग का बड़ा एक्शन, JD(S) से जुड़े सहकारी बैंक की तलाशी ली◾West Bengal: BJP बोली- हिंदू खतरे में हैं, महुआ मोइत्रा का पलटवार- 2024 तक यही चलेगा ◾अमृता फडणवीस रिश्वत मामला: सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका◾Udaipur News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में सड़क पर उतरे वकील, कर रहे ये मांग ◾कंझावला कांड : दिल्ली पुलिस सात आरोपियों के खिलाफ 800 पृष्ठों का आरोपपत्र किया दाखिल ◾शिक्षक घोटाला: ED ने गिरफ्तार प्रमोटर अयान शील की 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को किया ट्रैक ◾बड़ी कार्रवाई: गढ़चिरौली में पुलिस ने एक नक्सली को किया ढेर, मुठभेड़ जारी◾BJP 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की बना रही है योजना : सिब्बल◾Jaipur Blast Case: आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी राजस्थान सरकार◾बिहार: सांप्रदायिक हिंसा को लेकर 45 लोग अरेस्ट, पुलिस का दावा- स्थिति सामान्य◾बिहार में चरमराई कानून व्यवस्था, सासाराम में तनाव के बाद अमित शाह का दौरा रद्द ◾छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक: यात्री बस को किया आग के हवाले, कोई हताहत नहीं◾राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- ओडिशा में भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास इंजन बनने की क्षमता◾दिल्ली : क्या आप मेरे साथ रोमांस करना चाहेंगे? प्यार भरे मैसेज से ठगे डेढ़ लाख ◾

पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद 41 किसानों पर मामला दर्ज

लुधियाना-लोंगोवाल : पंजाब पुलिस और किसानों के मध्य लोंगोवाल में हुए खूनी टकराव के बाद हालात नियंत्रण में है। परंतु स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। देर शाम किसान यूनियन एकता उग्राह की अगुवाई में स्थानीय गूगामाड़ी स्थित किसानों ने रोष धरना आरंभ किया, जो आज दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान किसानों ने शहर में विशाल रोष मार्च निकाला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। दूसरी तरफ लोंगोवाल पुलिस ने इस हिंसक घटना को लेकर 41 के करीब किसानों के खिलाफ सख्ती का रूख अख्तियार करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मुख्य मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। बड़ी संख्या में पुलिस मुलाजिमों क ी तैनाती के अलावा दंगा नियंत्रण वाहन भी तैनात किए गए है।

जानकारी के मुताबिक वोटों से पहले सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा किसान खुदकुशियों को रोकने के लिए किसानी कर्जे माफ करने के वायदे के खिलाफ भागने के आरोप लगाते हुए पंजाब के किसान 7 संगठनों की संयुक्त अगुवाई के नीचे कर्ज माफी की मंाग को पूरा करवाने के लिए कैप्टन अमरेंद्र सिंह के पटियाला स्थित मोती महल को घेरने के लिए 22 सितम्बर का दिन निश्चित कर रखा है।

इस दौरान पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों किसान नेताओं को गिरफतार कर लिया गया है, ताकि 22 सितम्बर को किसान और मजदूर कैप्टन के महल के आगे इकटठा ना हो सकें। पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर किसानों की धरपकड़ जारी है। इसी के तहत पुलिस लोंगोवाल में भी किसानों को गिरफतार करने क े लिए पहुंची थी, जिस दौरान झड़प हो गई। इस झड़प में लोंगोवाल के एसएचओ विजय कुमार, थाना मुंशी हरदेव सिंह समेत किसान नेता मनप्रीत सिंह व अन्य आधा दर्जन लोग जख्मी हुए है।

किसान नेताओं के मुताबिक किसानों को गिरफतार करने के लिए पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जबकि पुलिस का कहना है कि जब पुलिस पार्टी कार्यवाही करने के लिए किसान नेताओं की कोठियों पर पहुंची तो किसानों ने पथराव शुरू कर दिया। फिलहाल किसान और पुलिस के मध्य हुई इस झड़प के बाद किसान नेता जसविंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने किसानों के घरों में दाखिल होकर औरतों और बच्चों को धमकाना शुरू कर दिया, जिसके विरोध में लोगों ने नारेबाजी की। पुलिस ने किसानों पर इरादा कत्ल की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जबकि किसानों के आरोप है कि पुलिस ने उन्हें झूठा फंसाया है।

- सुनीलराय कामरेड