सिर चढक़र बोला अफसरशाही का भूत, ‘पत्रकार को तब तक मारो जब तक यह मर न जाए’ - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

सिर चढक़र बोला अफसरशाही का भूत, ‘पत्रकार को तब तक मारो जब तक यह मर न जाए’

NULL

लुधियाना : अफसरशाही की बदजुबानी के चलते और सियासी आकाओं के कंधों पर उछलने वाले , आय से अधिक संपत्ति को लेकर हाल ही चर्चा में रहे विवादित निगमाधिकारी अस्सिटेंट टाउन प्लानर (एटीपी) सुरिंदर पाल सिंह बिंद्रा की छाती पर एक और कीर्तिमान जुड़ गया जब उन्होंने अपने गुर्गो के दम पर एक इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार के साथ ना केवल मारपीट की बल्कि उसकी दाड़ी और धार्मिक चिन्ह काकरों की बेअदबी करते हुए उसका कैमरा और मोबाइल भी छीन लिया। इस दौरान अफसरशाही के जुनून में आएं उसके समर्थकों ने ना केवल सराभा नगर स्थित सरकारी कार्यालय में पत्रकार को लातों-धूसों से मारा-पीटा बल्कि तब तक मारते रहे जब तक पत्रकार बेबस होकर जमीन पर ना गिर पड़ा। जानकारी के मुताबिक यह घटना आज दोपहर उस समय की है जब उनके कार्यालय नगर निगम जोन-डी में अवैध होर्डिगों और नाजायज विज्ञापन बाजी के संबंध में किसी स्टोरी की कवरेज करने गए लिविंग इंडिया के पत्रकार हरदीप सिंह चोपडा को उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर इतनी निर्ममतापूर्वक ढंग से पीट डाला कि उनकी तबीयत बिगड गई व उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाना पडा। इस घटना से मीडिया कर्मियों में रौष फैल गया है तथा मीडिया संघों ने एटीपी बिंद्रा व मारपीट करने वाले उनके साथियों पर मामला दर्ज करके उन्हें तुरंत गिरफतार करने की मांग की है।

इस संंबंधी मौके पर मौजूद न्यूज नेशन पत्रकार वरिंदर ने बताया कि वह लिविंग इंडिया के पत्रकार हरदीप सिंह चोपडा के साथ बिल्डिंगों पर लगे विज्ञापनों के अवैध स्ट्रक्चर बारे स्टोरी संबंधी निगम जोड डी में गए थे। जिस पर निगम कमिश्नर की बाइट के बाद जब एटीपी एसएस बिंद्रा के पास गए तो अपने उपर आयकर छापों के दौरान की कवरेज से खार खाए बैठे बिंद्रा कैमरा देखकर आग बबूला हो गए तथा अपने दफतरी स्टाफ को बुलाकर पहले तो उन्हें दफतर से कहते हुए बाहर निकलवा दिया कि आज इन पत्रकारों को बता दो कि कैसे किसी की इमेज खराब करते है। जैसे इन्होंने मेरी इमेज खराब की थी, उसी तरह इनकी मारपीट करके इतनी सूरत बिगाड़ दो तथा तब तक इतना मारों कि जब तब यह जान से न मर जाए।

जिसके बाद बिंद्रा के भेजे कर्मचारियों ने हरदीप चोपडा को इतनी बुरी तरह निर्ममतापूर्वक पीटा तथा उसकी दाडी व श्रीसाहिब की बेअदबी की। जिससे हरदीप की तबीयत बिगड गई। इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पत्रकारों ने जोन डी पर धरना लगाया। हालांकि मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन बिंद्रा के प्रभाव के चलते बिना कोई कार्रवाई किए चली गई। जिससे मीडिया में और रौष फैल गया। इस दौरान हरदीप चोपडा की अचानक तबीयत अधिक बिगड़ गई तथा उसे तुरंत मीडिया कॢमयों की ओर से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया है।

इस दौरान मीडिया क्लबों के सुनील राय कामरेड, गौतम जालंधरी, राजेश भांबी, करण कपूर, एसपी सिंह, गौरव अरोडा, संजीव राजपूत, आशुतोष गौतम, यशपाल शर्मा, तपिन मल्होत्रा, तरसेम भारद्वाज, अनिल और शशि आदि ने मांग की कि पत्रकार से मारपीट करने वाले व धार्मिक चिन्हों की बेअदबी करने वाले एटीपी बिंद्रा व उस साथियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए। उल्लेखनीय है कि बिंद्रा पहले भी कई मामलों के चर्चा में रह चुके है तथा अपने सियासी प्रभावों और प्रशासनिक आकाओं का इस्तेमाल करके बचते आ रहे है। यहां तक उन्हें एमटीपी से एटीपी डिमोट कर दिया गया था। यही नहीं उनके एक करीबी को रिश्वत लेते हुए भी पकडा जा चुका है। जोकि इस मारपीट में बिंद्रा के साथ ही था।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।