लुधियाना-मोगा: मोगा जिले के गांव चडि़क स्थित नहर पर पिछले दिनों विकास नामक युवक की बिगड़ी हालत में लाश बरामद हुई थी। उसे बड़ी बेदर्दी से तेज हथियारों के साथ कत्ल कर दिया गया था। इस दौरान पुलिस ने तेजी दिखाते हुए अर्थी को कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था तो जांच के दौरान पुलिस को सूत्रों से यह भी पता चला कि मृतक विकास का किसी युवती के साथ प्रेम संबंध थे और विकास ने बाद में किसी अन्य के साथ शादी रचा ली थी।
इस शादी के उपरांत विकास अपनी प्रेमिका से मिलता रहा। जिसकी भनक प्रेमिका की बुआ के लड़के को लगी तो वह उससे काफी नाराज भी हुआ। बुआ के लड़के ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विकास को मारने की योजना बनाकर सबसे पहले विकास के साथ दोस्ती कर ली और फिर साथियों के साथ मिलकर विकास को मोगा में किसी काम के चलते बहाने से साथ ले गए और बाद में 12 जून को नहर के पास तेज हथियारों के साथ उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
- सुनीलराय कामरेड