लुधियाना-फिरोजपुर: फिरोजपुर-जीरा राजमार्ग स्थित गांव सांदेहाशम के पास कार और ट्रक की भिड़ंत में बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए लुधियाना में रैफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव कादा बोड़ा निवासी सतनाम सिंह अपने बेटे की दवाई लाने के लिए अपनी कार के माध्यम से पत्नी व बच्चे सहित फिरोजपुर की तरफ आ रहे थे कि गांव सांदेहाशम के पास जैसे ही पहुंचे कि सामने की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में सतनाम सिंह 45 वर्ष, बेटे गुरसाहब सिंह 2 की मौके पर मौत हो गई। जबकि पत्नी गुरमीत कौर, बेटी अमनदीप कौर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लुधियाना के अस्पताल में रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही थाना कुलगढ़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। एसएचओ नवदीप भट्टी अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की 174 के तहत कार्रवाई की गई है।
- सुनीलराय कामरेड