पंजाब के अमृतसर में रबी सीत्रन दौरान फसलों की बिजाई के लिए त्ररूरी उर्वरकों की आने वाले दिनों में कोई किल्लत नहीं रहेगी। जिले के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ जतिंदर सिंह गिल ने बुधवार को बताया कि रबी की मुख्य फसलों जैसे कि गेहूँ, आलू, मटर और अन्य फसलों का कुल 214000 हेक्टेयर क्षेत्रफल है। इन फसलों की बिजाई के लिए लगभग 33000 टन डीएपी) और 57711 टन यूरिया खाद का प्रयोग होता है।
अब तक जिले में लगभग 22000 टन फास्फेट खाद पहुंच चुकी है और आने वाले दिनों में डीएपी) खाद के 4 रैक और आ रहे हैं जिससे किसानों को फसलों की बिजाई के लिए अपेक्षित खाद की त्ररूरत पूरी हो जायेगी। डॉ। गिल ने बताया कि खादों की निर्विघ्न आपूर्ति एवं वितरण के लिए जिला और ब्लाक स्तरीय टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार खाद विक्रताओं और कोऑपरेटिव सोसायटियों की जांच कर रही हैं। अगर कोई विक्रेता दोषी पाया गया तो उस ख़ल़िफ स़ख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
