पटियाला की सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेट नवजोत सिंह सिद्धू की तबियत बिगड़ गई है। कांग्रेस नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जान के खतरे को लेकर टेंशन में सिद्धू गुरुवार को पटियाला जेल के अधीक्षक को पत्र लिखकर जान को खतरे की आशंका जताई है। जिसके बाद वह बेहोश हो गए थे।
पटियाला जेल में गुरुवार को तबियत ख़राब होने के चलते सिद्धू लुधियाना अदालत में चल रहे एक मामले में गवाही देने के लिए पेश नहीं हो पाए थे। हालांकि सुरक्षा का हवाला देकर सिद्धू ने पेश होने से मना किया था। लेकिन पंजाब सरकार की तरफ से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई थी।
शुक्रवार को कांग्रेस को पटियाला जेल से चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें ट्रैवल करने के लिए अनफिट करार दे दिया। जिसके बाद उनकी पेशी टल गई। कमिश्नरेट की तरफ से सिद्धू के अदालत में पेश होने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए थे। पुलिस के कई अधिकारी अदालत परिसर में मौजूद थे और अदालत परिसर को पूरी तरह से खाली भी करवा दिया गया था ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो।
पंजाब सरकार ने राज्यपाल के साथ की 'धोखाधड़ी' : अकाली दल
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता रोडरेज के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पटियाला केंद्रीय कारागार में बंद हैं। उन्हें बर्खास्त पुलिस उपायुक्त बलविंदर सिंह सेखों द्वारा पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ दायर एक मामले में लुधियाना की एक अदालत ने 21 अक्टूबर को बतौर गवाह पेश होने के लिए कहा था।