पंजाब में हालही में हुआ अजनाला का मामला अभी तक खत्म नहीं हुआ है। इसी बीच बता दें वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह ने एक बार फिर पंजाब सरकार को चेतावनी दे डाली है। सूत्रों के मुताबिक अमृतसर दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए कट्टरपंथी अमृतपाल ने अजनाला हिंसा के पहले दिए अपने बयान को दोहराते हुए कहा, 'सरकारी आदेश वह कभी नहीं लेता। पंथ से पूछ कर मौके पर फैसला किया जाएगा।
पंजाब में एक बार फिर हिंसा की आशंका
जानकारी के अनुसार आगे अमृतपाल ने कहा कि अगर इन्होंने यह फैसला किया है कि सिखों को निहत्थे करना है तो सिखों ने भी सारी उम्र निहत्थे नहीं रहना। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं था जब अमृतपाल सिंह ने सरकार को धमकी दी हो। देखा जाए तो इसे पहले भी अमृतसर में अजनाला हिंसा से पहले भी अमृतपाल सिंह ने सरकार को एक ऐसी ही वार्निंग दी थी। अमृतपाल सिंह ने तब भी सरकार को घटना के दिन तक का समय देते हुए कहा था कि सरकार को घटना वाले दिन सुबह 11 बजे का समय दे दिया था।
बता दें कि अमृपताल सिंह सोमवार को अमृतसर में बाबा फूला सिंह अकाली के शहीदी के 200 वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचा था। यहां उसने सभी जत्थेबंदियों को एक होने का संदेश दिया। दरअसल, अजनाला हिंसा के बाद वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। कुछ दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के ऐसे 9 साथियों की पहचान की थी जो 24 घंटे हथियारों से लैंस रहते। आखिरी में बता दें ये आशंका लगाई जा रही है कि जल्द ही अब एक बार फिर पंजाब में हिंसा भड़क सकती है।