पंजाब की चन्नी सरकार ने बुधवार को 12 आईएएस और पांच पीसीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया। इस संबंध में जारी किये सरकारी आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रवनीत कौर को विशेष मुख्य सचिव (श्रम) नियुक्त किया गया है तथा पशुपालन, डेयरी विकास एवं मात्स्यिकी का उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विशेष मुख्य सचिव वी के जंजुआ को वित्तीय आयुक्त (राजस्व एवं पुनर्वास) बनाया गया है।
आईएएस अधिकारी ए वेणु प्रसाद को पंजाब राज्य विद्युत निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक और पंजाब राज्य पारेषण निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अतिरिक्त मुख्य सचिव (संसदीय विषय) की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। आलोक शेखर को प्रधान सचिव (मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान) का प्रभार दिया गया जबकि वी के मीणा सचिव (रक्षा सेवा कल्याण) बनाये गये हैं।
तेज प्रताप यादव RJD में नहीं है! पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने किया बड़ा दावा
पी के अग्रवाल को निदेशक (सामाजिक सुरक्षा तथा महिला एवं बाल विकास) बनाया गया है। पंजाब शहरी नियोजन एवं विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक विनय बुबनाली को निदेशक (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रशासन में इस तरह के कई और फेरदबल किये गये हैं।
