कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 रोड रेज केस में एक साल की कैद की सजा सुनाई गई है। शुक्रवार को, सिद्धू ने कोर्ट का रुख कर आत्मसमर्पण करने के लिए अपने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए कुछ हफ्तों का वक्त मांगा।
इस बीच अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और प्रताप सिंह बाजवा उनका समर्थन करते हुए नजर आए। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ट्वीट किया कि, ‘‘माननीय सुप्रीम कोर्ट का पूरा सम्मान करते हुए मैं अपने वरिष्ठ सहकर्मी नवजोत सिंह सिद्धू जी और उनके परिवार के साथ इस मुश्किल वक्त में खड़ा हूं।’’
पंजाब में विपक्ष के नेता बाजवा ने भी ट्वीट कर सिद्धू का समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘आईएनसी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है। हालांकि, पंजाब कांग्रेस और मैं, नवजोत सिंह सिद्धू तथा उनके परिवार के साथ इस मुश्किल समय में पूरी दृढ़ता के साथ खड़े हैं।With due respect for the verdict of the Hon Supreme Court, I stand by my senior colleague @sherryontopp ji and his family at this difficult hour.
— Amarinder Singh Raja (@RajaBrar_INC) May 20, 2022