पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर गोल्डी बबराड़ के खिलाफ इंटरपोल (Interpol) ने रेड कार्नर नोटिस जारी कर दिया है। गोल्डी बराड़ लौरेंस विश्नोई समूह का सक्रिय सदस्य है और अभी वह कनाडा में रहता है। बता दें कि, सीबीआई ने बराड़ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल से अनुरोध किया था। इससे पहले पंजाब पुलिस ने भी सिद्धू की हत्या से 10 दिन पहले सीबीआई से रेड कार्नर जारी कराने की मांग की थी। हालांकि सीबीआई का कहना है कि, पुलिस ने यह मांग सिद्धू की हत्या के बाद की थी।
गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी
खबरों के मुतबिक इंटरपोल की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि, गोल्डी बराड़ पर ''हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध हथियारों की आपूर्ति” का आरोप है। गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में की गई थी, जिसके बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में खुलासा किया था कि, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ही सिद्धू की हत्या का मास्टरमाइंड है। इससे पहले विश्नोई ने कहा था कि, इस हत्या से मेरा कोई संबंध नहीं है, हालांकि उसने यह कहा था कि उसके गिरोह के सदस्यों ने ही योजना बनाई और इस अपराध को अंजाम दिया।
गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी
खबरों के मुतबिक इंटरपोल की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि, गोल्डी बराड़ पर ''हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध हथियारों की आपूर्ति” का आरोप है। गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में की गई थी, जिसके बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में खुलासा किया था कि, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ही सिद्धू की हत्या का मास्टरमाइंड है। इससे पहले विश्नोई ने कहा था कि, इस हत्या से मेरा कोई संबंध नहीं है, हालांकि उसने यह कहा था कि उसके गिरोह के सदस्यों ने ही योजना बनाई और इस अपराध को अंजाम दिया।

पिछले आठ महीने से रच रहा था हत्या की साजिश : विश्नोई
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में विश्नोई ने बताया कि, सिद्धू की हत्या की साजिश करीब आठ महीने पहले रची जा रही थी। उसने बताया, वह अपने गुर्गों के जरिए मूसेवाला को लेकर लगातार प्लान बना रहा था। कभी उसकी सुरक्षा को लेकर साजिश पूरी नहीं हो पाती तो कभी गुर्गे की तैयारी ही अधूरी रह जाती। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में पुलिस ने भटिंडा से उस शख्स को भी गिरफ्तार किया है जिसने सिद्धू के हत्यारों को हथितयार मुहैया कराए थे।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में विश्नोई ने बताया कि, सिद्धू की हत्या की साजिश करीब आठ महीने पहले रची जा रही थी। उसने बताया, वह अपने गुर्गों के जरिए मूसेवाला को लेकर लगातार प्लान बना रहा था। कभी उसकी सुरक्षा को लेकर साजिश पूरी नहीं हो पाती तो कभी गुर्गे की तैयारी ही अधूरी रह जाती। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में पुलिस ने भटिंडा से उस शख्स को भी गिरफ्तार किया है जिसने सिद्धू के हत्यारों को हथितयार मुहैया कराए थे।
