रेप मामले में पेशी पर लाया गया आरोपी कचहरी से हथकड़ी समेत फरार
Updated Fri, 18th Aug 2017 06:54 PM IST
लुधियाना-अमृतसर : 14 वर्षीय युवती को अपहरण करके जबरदस्ती करने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कथित दोषी को जब अदालत ने पेशी करने के उपरांत ले जाया जा रहा था तो वह पुलिस मुलाजिमों को हथकड़ी समेत चकमा देकर पहली मंजिल से छलांग लगाते हुए हुए कूदकर फरार हो गया।
फरार हुए शख्स की पहचान हरमन सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी शाम नगर मजीठा के रूप हुई है।
- सुनीलराय कामरेड
