BREAKING NEWS

''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾यूपी में बरसात-ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश ◾‘पर्यावरण और वन संबंधी कानूनों को कमजोर कर रही है सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾कर्नाटक चुनाव से पहले IT विभाग का बड़ा एक्शन, JD(S) से जुड़े सहकारी बैंक की तलाशी ली◾West Bengal: BJP बोली- हिंदू खतरे में हैं, महुआ मोइत्रा का पलटवार- 2024 तक यही चलेगा ◾अमृता फडणवीस रिश्वत मामला: सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका◾Udaipur News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में सड़क पर उतरे वकील, कर रहे ये मांग ◾कंझावला कांड : दिल्ली पुलिस सात आरोपियों के खिलाफ 800 पृष्ठों का आरोपपत्र किया दाखिल ◾शिक्षक घोटाला: ED ने गिरफ्तार प्रमोटर अयान शील की 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को किया ट्रैक ◾बड़ी कार्रवाई: गढ़चिरौली में पुलिस ने एक नक्सली को किया ढेर, मुठभेड़ जारी◾BJP 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की बना रही है योजना : सिब्बल◾Jaipur Blast Case: आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी राजस्थान सरकार◾बिहार: सांप्रदायिक हिंसा को लेकर 45 लोग अरेस्ट, पुलिस का दावा- स्थिति सामान्य◾बिहार में चरमराई कानून व्यवस्था, सासाराम में तनाव के बाद अमित शाह का दौरा रद्द ◾छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक: यात्री बस को किया आग के हवाले, कोई हताहत नहीं◾

पंजाब के लोगों को मिली 400 मोहल्ला क्लीनिक की सौगात, सीएम भगवंत मान और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया उद्घाटन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा बनवाए गए 400 नए मोहल्ला क्लीनिक को उद्घाटन के बाद पंजाब की जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। इस उद्घाटन समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे थे केजरीवाल ने कहा, कि पंजाब के लोगों को किए गए वादों में से एक वादा पूरा गया है, वहीं मान ने पंजाब में दी गई सरकारी नौकरियों का भी ज्रिक किया।

अब तक कितने क्लीनिक किए स्थापित?

इन 400 नये क्लीनिक के साथ ही पंजाब में ‘आम आदमी’ क्लीनिक की कुल संख्या बढ़कर 500 हो गयी है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया केजरीवाल ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि पंजाब में महज 10 महीने में आप सरकार ने 500 मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर दिए हैं।

केजरीवाल  क्लीनिक पर  क्या बोले?

उन्होंने कहा, मुझे यह कहते हुए खुशी है कि भगवंत मान ने केजरीवाल की एक और गारंटी पूरी कर दी है। वह 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी द्वारा लोगों से किये गये वादों का जिक्र कर रहे थे। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में 500 मोहल्ला क्लीनिक खोले गये हैं तथा आने वाले समय में और ऐसे क्लीनिक खोले जायेंगे। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह और आप सांसद राघव चड्ढा भी इस मौके पर मौजूद थे।

केजरीवाल ने पिछली सरकार पर कसा तंज

केजरीवाल ने कहा कि पार्टी की सभी ‘गारंटी’ को पूरा किया जाएगा और उन्होंने पंजाब के लोगों से धैर्य रखने का आह्वान किया। उन्होंने पिछली सरकारों पर व्यवस्था को ‘नष्ट कर देने’ को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मान सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और वह भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी।

पंजाब सरकार द्वारा कितनी दी गई नौकरी 

मान सरकार की तारीफ करते हुए आप प्रमुख ने कहा कि महज 10 महीने में 26,000 सरकारी नौकरियां दी गयी हैं जो ‘बड़ी बात’ है। उन्होंने कहा कि अनुबंधित कर्मचारियों की नौकरी पक्की की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मोर्चे पर मान सरकार 36 सरकारी विद्यालय के प्राचार्यों को प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेज रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब भी दिल्ली की तर्ज पर घर पर सरकारी सेवाओं की आपूर्ति शुरू करने जा रहा है।