BREAKING NEWS

भ्रष्टाचार को लेकर BJP ने लॉन्च की 'कांग्रेस फाइल्स'◾श्रीलंका सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के धन के उपयोग की निगरानी के लिए बनाई समिति ◾जींद में नकली करेंसी , हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार ◾हिमाचल प्रदेश: भूस्खलन की चपेट में आने से एक की मौत, वाहनों की आवाजाही बाधित ◾ पश्चिम बंगाल, बिहार में सांप्रदायिक हिंसा पर कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल, कहा- प्रधानमंत्री मोदी ‘‘चुप’’ क्यों हैं ◾क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या करने वाले का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया ◾केरल UDF राहुल गांधी के सपोर्ट में करेगी सत्याग्रह,अडाणी मुद्दे को दबाने का लगाया आरोप◾ BSP के खिलाफ दुष्प्रचार से होशियार रहे दलित समाज - मायावती◾BRS नेता ने PM Modi की डिग्रियों का उड़ाया मजाक◾कांग्रेस 4 अप्रैल की बैठक के बाद कर्नाटक के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी- सिद्धरमैया◾उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान देने वाले नारायण राणे को कोर्ट ने बरी किया◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे में 'सावरकर गौरव यात्रा' का किए नेतृत्व◾भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर ने 2021-22 में बजट का 20 प्रतिशत कम उपयोग किया'◾NSA अजित डोभाल ने उज्जैन में किए महाकाल के दर्शन, शिवलिंग पर किया जलाभिषेक ◾भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ को लेकर केजरीवाल पर बोला हमला ◾7 अप्रैल को गौहाटी उच्च न्यायालय के प्लैटिनम जयंती समारोह को राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी संबोधित ◾महाराष्ट्र : शिंदे गुट और बीजेपी ने ठाणे में निकाली सावरकर गौरव यात्रा, भगवा लुक में नजर आए कार्यकर्ता◾शशि थरूर ने कहा- कांग्रेस वास्तविक ‘केंद्र बिंदु’, छोटे दलों को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनने को प्रेरित करता◾Bihar News: हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- बंगाल के रास्ते पर जा रहा राज्य◾सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन◾

अलीगढ़ के इस कचौड़ी वाले की सालाना कमाई 60 लाख रूपए से ज्यादा, टैक्स के लिए मिला नोटिस

कमर्शल टैक्स जासूसों को एक कचौड़ी वाले की सलाना कमाई ने दंग कर दिया है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुकेश नाम के शख्स की सीमा सिनेमा हॉल के पास कचौड़ी की दुकान है और उसकी दुकान बहुत लोकप्रिय है। मुकेश अपनी दुकान सुबह खोलते हैं और कचौड़ी-समोसा पूरे दिन बेचते हैं। लोगों की भीड़ मुकेश की दुकान पर हमेशा ही रहती है।

 

इस कचौड़ी वाले का सालाना टर्नओवर देखकर अधिकारी भी रह गए दंग 

हाल ही में मुकेश की दुकान के टैक्स को लेकर किसी ने उसकी शिकायत कमर्शल टैक्स विभाग में करा दी। मुकेश कचौड़ी की दुकान के पास एक दूसरी दुकान पर टैक्स इंस्पेक्टरों ने अपनी टीम के साथ उसपर नजर रखनी शुरु कर दिया। टैक्स इंस्पेक्टर ने उस जांच में पाया कि मुकेश का 60 लाख से 1 करोड़ रूपए का सालाना टर्नओवर है। 

मुकेश को दुकान को जीएसटी के तहत रजिस्टर ना कराने पर और किसी भी तरह का टैक्स ना भरने पर नोटिस भेज दिया गया। इस मामले में मुकेश ने कहा, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। मैं अपनी दुकान पिछले 12 साल से चला रहा हूं और किसी ने मुझे नहीं बताया कि ये फॉर्मैलिटी करना जरूरी होता है। हम बहुत आम लोग हैं और कचौड़ी-समोसा बेचकर अपना घर चलाते हैं। 

राज्य खुफिया ब्यूरो के एक सदस्य इस मामले की जांस कर रहे हैं और उन्होंने बताया, मुकेश ने आसानी से अपनी आय को स्वीकार कर लिया और हमें कच्चे माल, तेल, एलपीजी सिलिंडर वगैरह पर अपने खर्च का पूरा विवरण दे दिया। 

जीएसटी रजिस्ट्रेशन उन लोगों को कराना जरुरी होता है जिनका सालाना टर्नओवर 40 लाख या फिर उससे ज्यादा का होता है। यह नियमों के तहत में आता है। भोजन पर टैक्स 5 फीसदी तक का लगता है। 

इस मामले में बात करते हुए एसआईबी अधिकारियों ने कहा कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना मुकेश के लिए जरूरी है और उसे अपने पूरे साल का टैक्‍स भी भरना होगा। इस मामले में एसआईबी डेप्यूटी कमिश्नर आरपीडी कौंतेय ने कहा कि मुकेश को एक नोटिस भी जारी कर दिया गया है।