BREAKING NEWS

सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾शशि थरूर बोले- राहुल का अयोग्य ठहराया जाना भाजपा के लिए आत्मघाती गोल◾राहुल के समर्थन में उतरे प्रशांत किशोर, बोले- केंद्र को दिखाना चाहिए था बड़ा दिल◾किरेन रीजीजू बोले, सरकार और न्यायपालिका के बीच मतभेद का मतलब टकराव नहीं◾अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- 'फ्री बिजली बंद करने की साजिश रच रहे LG' ◾कांग्रेस ने CPI(M) पर केरल में 'दोहरा एजेंडा' रखने का आरोप लगाया◾राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात ◾राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं अपना काम करता रहूंगा◾विपक्षी दल गरीब और ग्रामीण बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनते नहीं देखना चाहते : PM मोदी◾

रोजाना खाली पेट कच्चे लहसुन खाने के हैं जबरदस्त फायदे, जोड़ों के दर्द से लेकर बढ़ते वजन को करे कंट्रोल

ज्यादातर घरों में लहसुन का उपयोग किया जाता है। मसाले वाली सब्जी की बात हो या फिर बाजार में मिलने वाला चाइनीज फूड हो सब व्यंजनों में लहसुन का तड़का लगाया जाता है। वैसे इस बात में जरा भी शक नहीं लहसुन डलते ही डिश का स्वाद दो गुना हो जाता है। लेकिन आप जानते हैं स्वाद को दो गुना कर देने वाले लहसुन से होने वाले फायदों के बारे में? लहसुन कई तरह की औषधीय गुणों से भरपूर है, जो शरीर की कई समस्याओं से राहत दिला सकता है। इसमें काफी अच्छी खासी मात्रा में विटामिंस, मिनरल्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल कई तरह के गुण पाए जाते हैं। तो आइये जानते इसको खाली पेट कच्चा खाने से क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं।

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर

कच्चे लहसुन के सेवन से खून में मौजूद ग्‍लूकोज लेवल कम करने में मदद मिलती है। जिस कारण शुगर लेवल नियंत्रित रहता है। इसके अलावा लहसुन से हाइपरटेंशन या हाई बीपी को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है।

पाचन क्रिया में करे सुधार

 

पाचन को दुरुस्त करके मेटाबॉलिज्म ठीक बनाए रखने में लहसुन वजन कम करने के साथ मोटापा कम करने में भी मदद करता है।

बॉडी को करे डिटॉक्स

लहसुन में सल्फायड्रल नाम का तत्व पाया जाता है जो बॉडी डिटॉक्स करने में काफी मदद करता है। इसके अलावा लहसुन में कई औषधीय गुण होने के की वजह से ये शरीर में मौजूद बैड बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है साथ ही सर्दी खांसी से बचाव करता है।

दांतों में दर्द 

अगर आप भी दांत में दर्द की परेशानी से जूझ रहे हैं तो आप एक लहसुन की एक कली को तवे पर गरम कर लें और उसे दांत के बीच दबाएं इससे दर्द में राहत मिलेगी।

 

वजन कंट्रोल करे 

बढ़ते मोटापे से छुटकारा पाने के लिए सुबह उठकर खाली पेट कच्चा लहसुन जरूर खाएं। यह आपके पाचन को दुरुस्त, मेटाबॉलिज्म ठीक बनाए रखने में मदद करता है, जिससे बढ़ते वजन पर काबू पाया जा सकता है।

जोड़ों के दर्द करे ठीक

जोड़ों के दर्द में लहसुन एक नेचुरल पेनकिलर की तरह काम करता है। दर्द में राहत पाने के लिए आप लहसुन को मक्खन में तलकर इसका सेवन करें इससे आपको जोड़ों का दर्द और सूजन जैसी परेशानियों में तुरंत आराम मिलेगा। इसके अलावा सरसों के तेल को हल्का गुनगुना करके इसमें लहसुन की कलियां डालें और इससे मालिश करें।

तेज करे आंखों की रोशनी 

लहसुन आंखों की रोशनी के लिए भी बेहतर माना जाता है। इसमें मौजूद एंटी-माइक्रोबियल गुण आपकी आंखों को मजबूत बनाते हैं जिससे आंखों की रोशनी पहले से भी तेज हो सकती है।