BREAKING NEWS

‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर HC ने मांगा जवाब, पंजाब सरकार ने कहा - जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा◾ परिणीति चोपड़ा-आप नेता राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर उनकी पार्टी के सांसद ने किया खुलासा◾उद्धव गुट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली HC ने मानहानि मामले में भेजा समन ◾बिजली गुल से परेशान शख्स ने फडणवीस के आवास को बम उड़ाने की दी धमकी◾‘राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्‍त की गई’, CM गहलोत का केंद्र सरकार पर आरोप ◾कलकत्ता HC ने बंगाल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से किया इनकार ◾विराट कोहली बोले- दो ड्रिंक के बाद रात भर नाचता था,अब ड्रिंकिंग छोड़ चुका हूं◾कनाडा में गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, नहीं थम रही भारत विरोधी घटनाएं◾पटना में लगे पोस्टर में BJP नेता को बताया 'बिहार का योगी', भाजपा ने सम्राट चौधरी को CM कैंडिडेट किया घोषित ◾अतीक अहमद की सुरक्षा की मांग वाली याचिका SC ने की खारिज◾केरल में दर्दनाक हादसा: सबरीमाला से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, कई घायल◾सरकारी बंगला खाली करने पर राहुल ने दी प्रतिक्रिया, नोटिस का करेंगे पालन◾उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, माफिया अतीक समेत तीन दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा ◾स्मृति ईरानी का राहुल पर वार, बोलीं- PM की छवि बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन.... ◾

कलाकार की कलाकारी: जींस के बटन से बना दी सुंदर महिला की तस्वीर, आपको नहीं होगा विश्वास

किसी कलाकार की पहचान उसकी कलाकारी होती है कुछ कलाकारों की ऐसी होती है जिसको देखने के बाद किसी को भी विश्वास नहीं होता है। सोशल मीडिया पर ऐसे कलाकारों की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो जाती है जो एक अगल ही सोच में लेकर जाए को मजबूर करती है। हाल ही के दिनों में एक नया प्रचलन शुरू हुआ है जिसमे किसी भी पुराने सामान से किसी नए चीज को बनाया जाता है। कुछ ऐसे फोटो आपने भी देखे होंगे जिसे किस टायर या किस भी अन्य सामान से किसी की फोटो या अन्य किसी चीज को बना दिया होगा। 

वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है एक शख्स बहुत सारे पुराने जींस के बटन से एक खूबसूरत महिला का तस्वीर बनता हुआ नजर आ रहा है। इस पोर्टेट फोटो में एक काल्पनिक महिला की तस्वीर बनाई गई है। इंटरनेट पर ये वीडियो की इस वजह से चर्चा में है। इंटरनेट उपयोगकर्ता कलाकार की मूल अवधारणा को पसंद करते हैं। सोशल मीडिया वीडियो में आप सबसे पहले डेनिम की बटन पर ध्यान देंगे। फिर, जैसे ही कैमरा ज़ूम आउट करता है, विभिन्न रंगों के बटन दिखाई देने लगते हैं।

इसके बाद डेनिम जींस के कई बटन देखे जा सकते हैं और तभी अचानक एक खूबसूरत महिला की तस्वीर सामने आने लगती है। एक अज्ञात महिला का चित्र बनाने के लिए कलाकार द्वारा जीन्स के कई बटनों का उपयोग किया गया था। बटन और डेनिम फैब्रिक से बनी इस तस्वीर को देखकर आपका दिल मुस्कुरा उठेगा। वह आपके सामने पूरी तरह से जीवंत प्रतीत होती है। 

इस मास्टरपीस को Deniz Sagdik नाम के एक शख्स ने बनाया था। इससे बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स लिखते है "अगर "पॉप पिल्स हाल ही में" कला का एक व्यक्ति था जो मुझे सचमुच मिला"। ऐसे कुछ और भी लोगों का कमेंट है जो इस बन्दे की कलाकारी को सलाम कर रहे है।