इंसानी मांस को खाया लोगो को तरसाया, सुनिए उस शख्स की कहानी जिसे कह सकते हैं धरती जल्लाद! - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

इंसानी मांस को खाया लोगो को तरसाया, सुनिए उस शख्स की कहानी जिसे कह सकते हैं धरती जल्लाद!

‘यूगांडा का कसाई’ के नाम से कुख्यात ‘दुनिया के सबसे खतरनाक तानाशाहों’ में से एक की गिनती में गिना जाता था। ये था तो इंसान लेकिन किसी नरभक्षी से कम नहीं था इसे इंसानी मास तक खाना पसंद था, आज हम उसी के बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

1971 में, जनरल इदी अमीन ने मिल्टन ओबोटे की चुनी हुई सरकार को उखाड़ फेंका और खुद को युगांडा का राष्ट्रपति घोषित कर दिया, आठ साल के क्रूर शासन की शुरुआत की जिसमें अनुमानित 300,000 नागरिकों का नरसंहार किया गया था। 1972 में सभी भारतीय और पाकिस्तानी नागरिकों के निष्कासन के साथ-साथ बढ़ते सैन्य खर्च के कारण देश की आर्थिक गिरावट आई, जिसका असर दशकों तक रहा। 1979 में युगांडा के निर्वासन और तंजानिया के लोगों ने कंपाला की राजधानी पर नियंत्रण कर लिया, जिससे अमीन को भागने पर मजबूर कर दिया गया, उसके आतंक का शासन समाप्त हो गया। अपने जघन्य अपराधों के लिए न्याय के लिए कभी नहीं लाया गया, अमीन ने अपना शेष जीवन सऊदी अरब में बिताया।
1685606206 4047
‘ऑल दैट्स इंट्रेस्टिंग’ वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमीन साल 1971 से 1979 तक यूगांडा (Uganda, Africa) का तानाशाह था. उस दौरान उसने कई बर्बताएं की जिसकी वजह से उसे ‘यूगांडा का कसाई’ (Butcher of Uganda) कहा जाने लगा. पर उसकी कहानी की शुरुआत यहां से नहीं होती है. उसके तानाशाह बनने का सफर काफी लंबा है. उत्तर-पश्चिमी यूगांडा में, सुडान और कॉन्गो के बॉर्डर पर उसका जन्म हुआ था. उसकी सही बर्थ डेट तो लोगों नहीं मालूम मगर दावा किया जाता है कि वो 1925 में पैदा हुआ था. 6 फीट 4 इंच का कद, पढ़ाई में कमजोर मगर बॉक्सिंग, रग्बी और स्विमिंग का वो चैंपियन था जिसकी वजह से उसका रूप खतरनाक लगता था।
बन गया आर्मी प्रमुख
1685606217 gettyimages 515294304 589a33653df78caebc62e26c
उस दौर में यूगांडा पर अंग्रेजों का राज था. अमीन को 1946 में आर्मी में जगह मिल गई. वो आर्मी के प्रति इतना समर्पित था कि धीरे-धीरे उसका प्रमोशन होता गया और 1962 तक उसे मिलिट्री में सबसे ऊंचा दर्जा दे दिया गया जो उस वक्त अफ्रीकन लोगों को दिया जाता था. 1962 में देश आजाद हुआ और अमीन के रिश्ते प्रधानमंत्री मिल्टन ओबोटे से बेहद खास हो गए. अमीन की मदद से ओबोटे ने देश की सत्ता हासिल कर दी और अमीन को आर्मी का मुखिया बना दिया. पर अमीन उसका भी सगा नहीं निकला. उसे सत्ता की ऐसी भूख थी कि 25 जनवरी 1971 को अमीन ने सत्ता परिवर्तन कर दिया और ओबोटे को हिरासत में ले लिया.
सत्ता पर बैठते ही करवाने लगा हत्याएं
1685606223 0209b895d51247cdbdc5c85e30798080 18
अमीन के सत्ता में आने पर लोगों को लगा कि वो लोकल व्यक्ति है, गरीबों का मसीहा है और अपने तौरतरीकों में अनौपचारिक है. पर अंदर ही अंदर अमीन के मनसूबे तो कुछ और ही थे. वो अपनी विश्वस्नीय सेना तैयार कर रहा था. उसने आर्मी के करीब 5000-6000 जवानों को मौत के घाट उतरवा दिया जो ओबोटे के सपोर्टर थे. इसके साथ ही उसने देश में राजनीतिक हत्याएं करवाईं जिसमें कई बदले की भावना से कई गई थीं. लोगों का मानना है कि उसने करीब 3 लाख लोगों की जान ली पर कुछ लोग तो दावा करते हैं कि ये संख्या 5 लाख तक थी।
इंसानी मांस खाना था पसंद 
1685606231 whitaker idi amin
उसके निजी जीवन की बात करें तो अमीन ने यूगांडा के अलग-अलग समुदायों की महिलाओं से शादियां की थीं. उसकी 6 पत्नियां थीं पर देशभर में उसकी 30 से ज्यादा प्रेमिकाएं थीं. अफाह उड़ा करती थी कि वो अपने फ्रिज में इंसानी सिर सहेज कर रखा करता था. कई लोगों दावा है कि उसने 4 हजार अपाहिज लोगों को नील नदी में मगरमच्छों का चारा बनने के लिए फेंक दिया था. साल 1976 में उसने खुद ये दावा किया था कि वो इंसानी मांस खाता है जिसका स्वाद नमकीन होता है, तेंदुए के मांस से ज्यादा नमकीन!
इजरायलियों को किया निष्कासित
1685606240 2fmethode 2fsundaytimes 2fprod 2fweb 2fbin 2f4e6c1322 1dc9 11eb 985d 994f7bd0fdd6
वो लीबिया के तानाशाह मुअम्मर अल-गद्दाफ़ी का दोस्त बन चुका था. तंजानिया से युद्ध लड़ने के लिए उसने इजरायल से मदद मांगी तो उन्होंने मना कर दिया, उसके बाद अमीन ने लीबिया से मदद मांगी थी. यही वजह है कि वो इजरायल और यूरोपीय देशों से चिढ़ता था. उसने देश से करीब 500 इजरायली और 50 हजार साउथ एशियन लोगों को निष्कासित कर दिया और उनके द्वारा चलाए जाने वाले बिजनेस को अपने खास लोगों में बांट दिया. अपने शासन के दौरान उसने यूगांडा की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. वो अपने चहीतों को महंगे तोहफे देता और अपने फायदे के लिए सरकारी फंड को खर्च भी करने लगा था.
2003 में हुई मौत
1685606289 6417f45dfa02ed001d4d25bf
बचने के लिए अमीन सबसे पहले अपनी पत्नियों और 30 बच्चों के साथ लीबिया भागा फिर वहां से साउदी अरब के जेद्दा चला गया. 1989 तक वो वहीं रहा और उसके बाद नकली पासपोर्ट बनवाकर वो कॉन्गो के शहर किनशासा चला गया. 16 अगस्त 2003 को उसकी मौत हो गई. अपने शासन के दौरान अमीन खुद को भगवान मानने लगा था. वो खुद को अफ्रीका में ब्रिटिश साम्राज्य का विजेता बताता था. आज भी यूगांडा के लोग जब उसका नाम सुनते हैं तो कांप उठते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।