BREAKING NEWS

ओडिशा रेल हादसा : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने CBI जाँच पर केंद्र सरकार साधा निशाना ◾महाराष्ट्र में शिवसेना और BJP मिलकर लड़ेंगी चुनाव, शिंदे ने शाह से की मुलाकात◾रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ओडिशा ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के बारे में पीएमओ को देंगे जानकारी◾जेपी नड्डा ने पूर्व सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग से की मुलाकात, बताई मोदी सरकार की उपलब्धियां ◾सरकारी सूत्र से हुआ बड़ा खुलासा, सीएजी रिपोर्ट का चुनिंदा तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, रेलवे जल्द ही संसद को जवाब देगा◾West Bengal Politics: बायरन बिस्वास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विधायक पद खारिज करने के लिए HC में याचिका दायर ◾नामीबिया के उप प्रधानमंत्री नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾ओडिशा हादसे में पीड़ितों से मिलेंगी पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ◾Pakistan: ‘इस साल अक्टूबर में होंगे चुनाव’, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किया ऐलान ◾विश्व पर्यावरण दिवस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा - 'पर्यावरण और मानव जाति परस्पर जुड़े हुए हैं'◾भारतीय नौसेना का जहाज सतपुड़ा इंडोनेशिया पहुंचा,बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास कोमोडो में लेगा भाग ◾पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया रेलवे की ड्यूटी पर लौटे, आंदोलन को लेकर कही ये बात ◾BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- "साजिश के तहत हिंदू लड़कियों को बरगलाया जा रहा है"◾यह पुल नहीं बल्कि बिहार सरकार की विश्वसनीयता है जो ढह गई - शाहनवाज हुसैन◾नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस के कारण विपक्षी दलों की बैठक टली◾ भागलपुर पुल गिरने पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले- "बिहार में भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण"◾TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कोलकाता हवाईअड्डे पर रोका,जून में ईडी कार्यालय में पेश होने का निर्देश◾बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे कई सवाल◾कर्नाटक के CM सिद्दारमैया का आरोप, कहा- भाजपा लोगों को मुफ्त बिजली योजना के दुरुपयोग के लिए उकसा रही है◾RBI डिप्टी गवर्नर बोले - 'बैंकिंग में गवर्नेंस गैप को दूर करने का सही समय'◾

किसान ने साइकिल के पुर्जों से बनाया हल, पैसे बचाने के साथ खेत तैयार करने का सबसे अच्छा तरीका

हम भारतीय अपने 'जुगाड़' के लिए जाने जाते हैं, यह एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग करके हम किसी भी चीज को बड़े आसानी से कर लेते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी कहानी और किसको की कमी नहीं है जो जुगाड़ की अहमियत को बताते हो अब एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बैजनाथपुर वार्ड-5 के रहने वाले दिनेश कुमार यादव के लिए वायरल होने के लिए एक साधारण विचार और कम से कम 3000 रुपये का खर्च आया। 

दिनेश ने अपने खेतों की जुताई करने का एक अनोखा तरीका निकाला है, जिसमें न तो ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है और न ही जानवरों के पुराने तरीके का। दिनेश के पास तीन खेत हैं, जो क्षेत्रफल की दृष्टि से लगभग 2 से 7 कट्ठा हैं। वह लंबे समय से अपने खेत को जोतने के लिए किराए पर एक ट्रैक्टर मांग रहा था, लेकिन उसका खेत काफी दूर और वीरान होने और छोटा होने के कारण कोई भी उसे उधार नहीं देना चाहता था।

एक दिन घर में बैठे-बैठे उसकी दृष्टि पिता के पास रखे फटे हल पर पड़ी। तभी उनके दिमाग में एक विचार आया। दिनेश ने अपने खेतों को जोतने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करने का फैसला किया। उन्होंने 1500 रुपये में बाजार से अगला पहिया, हैंडल और अन्य आवश्यक चीजें खरीदीं और एक मैकेनिक की मदद से साइकिल के पुर्जों से हल बनाया।

दिनेश बताते हैं कि उनके विशेष रूप से बनाए गए हल से सुबह दो घंटे तक 4-5 कट्ठा जमीन आसानी से जोत सकते हैं। वह कहते हैं कि इसमें कुछ शारीरिक मेहनत लगती है लेकिन दिन के अंत में, यह शरीर के लिए एक अच्छी कसरत भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया पर केवल 3000 रुपये खर्च किए गए और उन्होंने अपने डिजाइन को धान के बीज बोने या सब्जियां लगाने के लिए खेत तैयार करने का सबसे अच्छा तरीका बताया। दिनेश के खेत के आसपास रहने वाले अन्य किसानों ने दिनेश से साइकिल हल लेकर अपने खेतों को जोतना शुरू कर दिया है।