BREAKING NEWS

आज का राशिफल (02 जून 2023)◾एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री से की मुलाकात◾जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं : ब्रज भूषण◾दिल्ली की सड़कों पर उतारी जा रही हैं छोटे आकार की इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसें , रूट निर्धारण के लिए सर्वे शुरू◾दिल्ली HC ने SpiceJet को कलानिधि मारन को 380 करोड़ रुपये का भुगतान करने का दिया आदेश ◾उत्तराखंड : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति माह 5,000 रुपये देने के फैसलों को मंजूरी ◾अप्रैल में भारत में 74 लाख से अधिक व्हाट्सएप खातों पर लगा प्रतिबंध◾KCR 2 जून से शुरू होने वाले 21 दिनों के समारोह के साथ राज्य गठन को चिह्नित करेंगे ,दस साल सुशासन का प्रमाण◾हरियाणा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शार्पशूटरों को दबोचा ◾CM Shivraj Chouhan ने दिया आदेश, मध्य प्रदेश के दमोह में हिजाब मामले की होगी जांच ◾NCERT लोकतंत्र को चुनौतियां सहित कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तकों से अन्य अध्याय हटाए, छात्रों की पढाई का बोझ होगा कम ◾राष्ट्रपति मुर्मू से नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने की मुलाकात◾ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल ने बेंगलुरु में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया से मुलाकात की◾कांग्रेस पटना में विपक्षी दलों की बैठक में लेगी हिस्सा, 12 जून को तय किया गया तारीख◾बृजभूषण सिंह का बड़ा दावा, 'दोषी साबित हुआ तो फांसी लगा लूंगा'◾ रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर किया कटाक्ष, कहा- "GDP के आंकड़ों ने आपके 'नफ़रत के बाज़ार' के दावों को झुठलाया"◾ बिहार में विपक्ष की बैठक, उद्धव ठाकरे, शरद पवार को भी 2024 लोकसभा चुनावों के खाके पर चर्चा के लिए आमंत्रित: संजय राउत◾Wrestler Protest: संसदीय पैनल ने पहलवानों के मुद्दे पर की बैठक, सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की◾हिमाचल प्रदेश में एक दिन के लिए बच्चे चलाएंगे विधानसभा, राज्य सरकार ने 12 जून को किया "बाल सत्र" आयोजित◾"मेकेदातु बांध परियोजना" को लेकर एडप्पादी पलानीस्वामी ने कर्नाटक को विरोध प्रदर्शन करने की दी चेतावनी◾

क्या देखा हैं कभी सैकड़ो पैर वाला जीव? देख कर लोगो के उड़े होश बोले- 'बुरे सपने जैसा!'

जैसा कि हम सब जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे जीव हैं जो आज तक भी इंसानी नजरों से दूर हैं और कई ऐसे भी हैं जो अबतक विज्ञानं की मदद से सामने आते रहते हैं, इस वजह से उन्हें देखकर किसी को भी डर नहीं लगता है। पर कुछ जीव ऐसे भी होते हैं जो लोगों की नजर में कम ही आते हैं, ऐसे में वो किसी पहेली की तरह होते हैं। और जब ये दिखाई देते हैं तो लोग दंग हो जाते हैं। ऐसा ही एक जीव हाल ही में एक ट्विटर वीडियो के माध्यम से लोगों को दिखाई दिया जो इतना खौफनाक था कि लोग उसे बुरे सपने की तरह देखने लगे। वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी देने से पहले बता दें कि ये एक वायरल वीडियो (Weird creature viral video) है, इसलिए हम इसके असली होने का दावा नहीं कर सकते हैं। 

ट्विटर अकाउंट @OTerrifying पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं। हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक बेहद घिनौना और अजीबोगरीब जीव (weird creature with multiple legs video) नजर आ रहा है। आपने सांप से लेकर गोजर तक रेंगने वाले कई जीव देखे होंगे। वीडियो में दिख रहा जीव भी उन्हीं की तरह है, बस फर्क इतना है कि वो दिखने में बेहद घिनौना है और उसके सैकड़ों पैर हैं।

अजीबो-गरीब हैं ये जीव 

वीडियो में ये जीव अपने ही स्थान पर बैठा है पर उसके सैकड़ों पैर तेज-तेज हिल रहे हैं। वो जमीन पर बिलबिला रहे हैं जिसे देखकर किसी को भी घिन आ जाएगी। उसकी चमड़ी गिली और चिपचिपी लग रही है. उसके ऊपर ऐसा लग रहा है जैसे कोई लिसलिसा पदार्थ पड़ा हो। जीव के अंदर अजीब सी हलचल हो रही है। पैर हिलने के साथ उसका शरीर भी हिल रहा है पर वो एक ही जगह पर स्थिर होकर बैठा हुआ है।

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि ये किसी बुरे सपने जैसा लग रहा है। वहीं एक ने कहा कि अगर उसके घर में ये जीव दिख गया तो वो घर छोड़कर भाग जाएगा। एक ने कहा कि ये सैंड वर्म है, इन्हें मिट्टी में रहना पसंद है और इनके पूरे शरीर पर छोटे-छोटे हाथ होते हैं। एक ने कहा कि ये देखने में बेहद घिनौना लग रहा है।