BREAKING NEWS

आज का राशिफल (06 जून 2023)◾ओडिशा रेल हादसा : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने CBI जाँच पर केंद्र सरकार साधा निशाना ◾महाराष्ट्र में शिवसेना और BJP मिलकर लड़ेंगी चुनाव, शिंदे ने शाह से की मुलाकात◾रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ओडिशा ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के बारे में पीएमओ को देंगे जानकारी◾जेपी नड्डा ने पूर्व सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग से की मुलाकात, बताई मोदी सरकार की उपलब्धियां ◾सरकारी सूत्र से हुआ बड़ा खुलासा, सीएजी रिपोर्ट का चुनिंदा तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, रेलवे जल्द ही संसद को जवाब देगा◾West Bengal Politics: बायरन बिस्वास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विधायक पद खारिज करने के लिए HC में याचिका दायर ◾नामीबिया के उप प्रधानमंत्री नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾ओडिशा हादसे में पीड़ितों से मिलेंगी पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ◾Pakistan: ‘इस साल अक्टूबर में होंगे चुनाव’, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किया ऐलान ◾विश्व पर्यावरण दिवस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा - 'पर्यावरण और मानव जाति परस्पर जुड़े हुए हैं'◾भारतीय नौसेना का जहाज सतपुड़ा इंडोनेशिया पहुंचा,बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास कोमोडो में लेगा भाग ◾पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया रेलवे की ड्यूटी पर लौटे, आंदोलन को लेकर कही ये बात ◾BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- "साजिश के तहत हिंदू लड़कियों को बरगलाया जा रहा है"◾यह पुल नहीं बल्कि बिहार सरकार की विश्वसनीयता है जो ढह गई - शाहनवाज हुसैन◾नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस के कारण विपक्षी दलों की बैठक टली◾ भागलपुर पुल गिरने पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले- "बिहार में भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण"◾TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कोलकाता हवाईअड्डे पर रोका,जून में ईडी कार्यालय में पेश होने का निर्देश◾बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे कई सवाल◾कर्नाटक के CM सिद्दारमैया का आरोप, कहा- भाजपा लोगों को मुफ्त बिजली योजना के दुरुपयोग के लिए उकसा रही है◾

बारिश पर पड़ी भूख भारी, सिर पर गद्दे रखकर भी खाया खाना, लोग बोले- 'जरूरत जुगाड़ की जननी है'

हमने अक्सर देखा हैं कि शादियों में लोग सिर्फ दो ही कारणों से जाते हैं। अगर वो दूल्हा-दुल्हन के परिवार के काफी नजदीकी हैं तो परिवार से मिलने के लिए जाते हैं और अगर नहीं तो उनका सिर्फ एक ही मोटिव होता हैं और वो हैं खाना-खाना। इसी तरह भंडारे या किसी अन्य कार्यक्रम में भी आपको लोग दिख जाएंगे जिनका पूरा फोकस सिर्फ खाने के ऊपर ही होता है और कही ना कही ये सही भी हैं क्युकी वो सिर्फ खाना ही तो हैं जिसके लिए आज हम जी रहे हैं। 

भूख आखिर चीज़ ही ऐसी हैं कि इंसान से कुछ भी करा सकती हैं। ऐसे ही इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल (People eating food in rain) हो रहा है जिसमें ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। वीडियो में सामने आए इस कार्यक्रम के दौरान बारिश भी हो रही है, लेकिन फिर भी लोगों को उससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ रहा है।

इंस्टाग्राम अकाउंट @avi_kumawat_88 पर हाल ही में एक वीडियो (People put mattress on head video) पोस्ट किया गया है जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी। इस वीडियो में कुछ लोग किसी पंगत या शादी समारोह में बैठकर खाना खा रहे हैं। पर वहां बारिश हो जाती है। तब उस बारिश से बचने के लिए वो ऐसा विकल्प चुनते हैं कि उसे देखकर आपको लगेगा कि भारतीयों का दिमाग कंप्यूटर से तेज चलता है और वो जुगाड़ करने में महारथी हैं।

बारिश के बीच भी पूरे फोकस के साथ खाना खाते दिखे लोग 

बता दे वीडियो में जो लोग नजर आ रहे हैं उनका पहनावा देखकर लग रहा है कि वो राजस्थान के रहने वाले हैं। पंगत में बैठे कई लोगों के सिर पर पगड़ी लगी हुई है। वहां बारिश हो रही है और पंडाल से पानी रिसकर अंदर भी आ रहा है जहां खाना चल रहा है। इस वजह से हर कोई अपने सिर पर गद्दा रखकर खाना खाता जा रहा है। बारिश की वजह से वो अपनी जगह से हिल भी नहीं रहे हैं। भूख के आगे बारिश भी उनके लिए रुकावट नहीं बना पा रही है। 

वायरल हो रहा है वीडियो

इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि ये लोग खाने की इज्जत कर रहे हैं, उसे बारिश की वजह से बर्बाद नहीं कर रहे। वहीं एक ने कहा कि जरूरत ही जुगाड़ की जननी है! एक ने कहा कि कुछ भी हो जाए पर खाना नहीं छूटना चाहिए। एक ने कहा कि ये गांव के लोगों का बड़ा दिल दर्शा रहा है। वो खाने को बर्बाद नहीं होने देना चाह रहे हैं और ना ही उन लोगों के पैसों को बर्बाद होने देना चाहते हैं जिन्होंने खाने को बनवाया है।