ज्यादातर लोग मेकअप इसलिए ही करना पसंद करते है ताकि वह और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आये। मगर एक महिला है जो बाकि लोगों कि तरह हैं तो मेकअप आर्टिस्ट ही लेकिन उनका मेकअप करने का स्टाइल कुछ ऐसा है कि देखने वाले के होश उड़ जाना तो लाजमी है। जी हां दरअसल महिला के हाथ में एक गजब की कला है जिसकी मदद से वह पैर को ‘केक के टुकड़े’, तो हाथ को ‘केले’ में तब्दील कर देती हैं। इस मेकअप आर्टिस्ट का नाम है Mimi Choi, जिन्हें इंस्टाग्राम पर 10 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। इनके इंस्टा पर आपको आर्ट का ऐसा जादू देखने को मिलेगा कि आपको अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल होगा।
उनका हाथ है ये
कई सारे लोग हुए हैरान
क्या आप बता पाएंगे असली नकली का फर्क
हर आर्ट कुछ करती है बया
कई चेहरे को चेहरों में बदल दिया
