इंडोनेशिया से एक दिल दहला देने वाली मासूम बच्ची की खबर ने सभी हो हैरान कर दिया है। इस बच्ची के माता-पिता गरीब बताए जा रहे हैं। आलम ये है कि इन लोगों के पास दूध खरीदने तक के लिए पैसे नहीं हैं। इसलिए मां अपनी बच्ची को बीते 8 महीने से दूध की बजाय कॉपी पिला रही है। बच्ची अभी महज 14 महीने की है।
मासूम हर दिन 1.5 लीटर पी जाती है कॉफी
इस बच्ची का नाम हदिजा हउरा है। यह फैमिली पश्चिमी सुलेवेसी प्रांत के रहने वाले हैं। ये बच्ची हर रोज 3 बेबी बॉट्ल कॉफी पीती है। मतलब ये 1.5 लीटर हुई। जो शरीर के लिए हानिकारक है। हदिजा की मां बताती है कि वह अपनी बच्ची को तब से कॉफी पिला रही है जब वो 6 महीने की थी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि हदिजा हर रोज कितनी ज्यादा मात्रा में कैफीन का सेवन कर रही है।
इस बीच हैरान कर देने वाली बात यह है कि हदिजा बिल्कुल स्वस्थ है। उसे कोई गंभीर स्वास्थ्य परेशानी नहीं है। हदिजा के माता-पिता इस बात से पूरी तरह वाकिफ हैं कि कॉफी बच्ची की सेहत से लिए सही नहीं है लेकिन पैसे ना होने की वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है।
हदिजा की मां अनिता का कहना है कि हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है। हम लोगों की इतनी ज्यादा कमाई नहीं है कि हम दूध खरीद सके। इसलिए हम अपनी बच्ची को मजबूरी में कॉफी देते हैं। जब उसका पेट नहीं भरता है तो वहो रात को सो नहीं पाती है।
रोज होती है 100 रुपए की कमाई
रिपोट्स के अनुसार अनिता और उसके पति सरफुद्दीन एक दिन में मात्र 100 रुपए ही कमा पाते हैं। दोनों पति-पत्नी एक बगान में नारियल छीलने का काम करते हैं। कई बार तो उनके पास काम भी नहीं होता,इसलिए पैसों की तंगी में वह अपनी मासूम बच्ची को पानी में सस्ती कॉफी और चीनी मिलाने को पिलाने के लिए मजबूर है। अब रोज कॉफी पीते-पीते हदिजा भी कॉफी की आदि हो चुकी हैं।
