BREAKING NEWS

PM मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेलंगाना स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को दी बधाई◾उत्तर प्रदेश में हिंदू धार्मिक स्थलों पर आतंकी खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी◾प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए मुख्य स्नान पर्वों की तारीखों की घोषणा के साथ उलटी गिनती शुरू◾Horoscope June 2023: इन तीन लोगों के लिए जून ला रहा है अशुभ संकेत, हो जाए सर्तक◾केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को मिला TMC, NCP समेत कई दलों का साथ ◾आज का राशिफल (02 जून 2023)◾एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री से की मुलाकात◾जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं : ब्रज भूषण◾दिल्ली की सड़कों पर उतारी जा रही हैं छोटे आकार की इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसें , रूट निर्धारण के लिए सर्वे शुरू◾दिल्ली HC ने SpiceJet को कलानिधि मारन को 380 करोड़ रुपये का भुगतान करने का दिया आदेश ◾उत्तराखंड : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति माह 5,000 रुपये देने के फैसलों को मंजूरी ◾अप्रैल में भारत में 74 लाख से अधिक व्हाट्सएप खातों पर लगा प्रतिबंध◾KCR 2 जून से शुरू होने वाले 21 दिनों के समारोह के साथ राज्य गठन को चिह्नित करेंगे ,दस साल सुशासन का प्रमाण◾हरियाणा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शार्पशूटरों को दबोचा ◾CM Shivraj Chouhan ने दिया आदेश, मध्य प्रदेश के दमोह में हिजाब मामले की होगी जांच ◾NCERT लोकतंत्र को चुनौतियां सहित कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तकों से अन्य अध्याय हटाए, छात्रों की पढाई का बोझ होगा कम ◾राष्ट्रपति मुर्मू से नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने की मुलाकात◾ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल ने बेंगलुरु में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया से मुलाकात की◾कांग्रेस पटना में विपक्षी दलों की बैठक में लेगी हिस्सा, 12 जून को तय किया गया तारीख◾बृजभूषण सिंह का बड़ा दावा, 'दोषी साबित हुआ तो फांसी लगा लूंगा'◾

इन संकेतों का इशारा होना बताता है जन्म कुंडली में अशुभ हैं शनिदेव

हिंदू शास्त्रों के अनुसार शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि  शनिदेव की नजर से आज तक भी कोई नहीं बच पाया है। क्योंकि एक बार शनि देव ने खुद से ही भगवान भोलेनाथ से बोला था कि मेरी नजर से ना तो कोई देव बच सकते हैं ना ही दानव। वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी शनि ग्रह की कई सारी विशेष महत्ता बताई गई है।

पौराणिक कथाओं के मुताबिक शनि देव दंडाधिकारी है। ऐसा कहा जाता है कि न्याय करते समय शनि देव किसी से ना तो प्रसन्न होते हैं और ना ही किसी से भी डरते हैं। क्योंकि शनि देव हमेशा निष्पक्ष होकर ही न्याय करते हैं। वह सभी कर्मों के आधार पर दंड देते हैं। 

तो चालिए आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताने वाले हैं जिसे देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी जन्म कुंडली में शनिदेव कहीं अशुभ तो नहीं। इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे की अगर आपकी कुंडली में शनिदेव अशुभ हैं तो उसे दूर कैसे करें। 

शनि देव के अशुभ होने के लक्षण...

1.घर की नालियों का पानी जाम हो जाना।

2.मकान की सुख ना मिल पाना इसका मतलब ये हुआ कि पूरी उम्र आप किराए के मकान में रहना पड़े अपना घर होते साते उसका सुख ना मिल पाना।

3.परिवार वालें लोगों से धीरे-धीरे संबंध टूट जाना।

4.हर रोज काम में परेशानियां होना।

5.ज्ञान की हमेशा कमी रहना। 

6.दुनियादारी की उस समझ से पीछे रहे जाना जिसकी सहायता से जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है।

यदि इस तरह का कोई भी लक्षण दिखे तो समझ लीजिए कि आपकी जन्म कुंडली में शनिदेव अशुभ हैं। यदि आप इसे दूर करना चाहते हैं तो शनिवार के दिल आपको कुछ बताए गए उपाय करने होंगे। 

उपाय पूरा करने के लिए आप शनिवार के दिन साबुत उड़द,साबुत बादाम और सरसों का तेल अपनी इच्छानुसार लेकर किसी भी गरीब को दान कर दें। यदि किसी को दान नहीं कर सकते तो तीनों को किसी नदी में प्रवाह करें। ये उपाय आपको प्रत्येक शनिवार को करना होगा। ऐसा करने से आपके ऊपर शनिदेव की कृपा जरूर बनेगी।