BREAKING NEWS

ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की◾दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान◾ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : 30 से ज्यादा लोगों की मौत जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर किया शोक व्यक्त◾J&K : वर्ष 2006 में हुई फर्जी मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने पुलिस वाले की जमानत की खारिज◾राकेश टिकैत ने दिया मोदी सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करो वरना...◾गोवा को कल मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी◾ब्रिक्स अब एक विकल्प नहीं बल्कि वैश्विक परिदृश्य की एक स्थापित विशेषता है - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भाजपा पर कसा तंज, कहा- 'भाजपा सरकार को भारतीय राजनीति का ज्ञान नहीं है'◾इस साल पोलियो का चौथा मामला अफगानिस्तान में आया सामने◾बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त: दिनहाटा में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, TMC पर आरोप◾मरा हुआ मानकर भूल गए परिवार वाले, 33 साल बाद अपने घर लौटा शख्स◾West Bengal: कुंतल घोष बोले- स्कूल भर्ती जांच को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहा ED◾Excise Policy Case: हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की दी इजाजत◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा: ‘जब-जब सेनाएं कमजोर हुईं, तब-तब आक्रांताओं ने भारत को पहुंचाया नुकसान’◾हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय अध्यादेश के विरोध में अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने की घोषणा की◾केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल बोले- "कांग्रेस को तय करना है कि वह लोकतंत्र के साथ है या PM मोदी के साथ"◾Jamia violence case: HC ने शरजील इमाम की चार्जशीट को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस◾

ये 5 चीजें जो शनिदेव को हैं अत्यंत प्रिय , भेंट करने से चमक जाएगी किस्मत

शनिदेव का नाम सुनते ही कई लोग बुरी तरह से कांप जाते हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। क्योंकि शनि सिर्फ बूरे कर्म करने वाले लोगों और धर्म के विरूद्घ काम करने वाले को ही दंड देने के लिए उनकी कुंडली में विराजमान हो जाते हैं। वहीं अगर शनि किसी के ऊपर प्रसन्न हो जाए तो उनके जीवन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सकती। माना जाता है किसी से भी अगर शनि देव नाराज हो तो ऐसे में आप उनकी सबसे ज्यादा मनपसंदीदा चीजें भेट कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं शनिदेव की वो 5 सबसे ज्यादा प्रिय चीजें कौन सी हैं। 

1.लोहे का छल्ला

शनिदेव का प्रकोप समाप्त करने के लिए लोहे का छल्ला पहना जाता है। वहीं अगर यह छल्ला घोड़े की नाल या नाव की कील का बना हुआ हो तो यह अत्यंत फायदेमंद होता है। इस छल्ले को पहनने केे लिए जो अंगूठी बनाई जाती है उसको आग में नहीं तपाया जाता है। लोहे के छल्ले को शनिवार के दिन थोड़ी देर के लिए सरसों के तेल में थोड़ी देर के लिए रख दें। इसके बाद आप इसे जल से धोकर दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में पहन लें। यदि आपको शनि की वजह से कोई शारीरिक पीड़ा है या किसी दुर्घटना का योग है तो ऐसे में लोहे का छल्ला धारण करना बहुत शुभ होगा। 

2.सरसों का तेल

शनि के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करना और दान करना अच्छा माना जाता है। यदि शनि के  करण किसी चीज में रुकवट आ रही है या जीवन में सफलता चहा कर भी आप हासिल नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए सरसों के तेल का उपयोग करना अच्छा होगा। शनि देव की विशेष कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के  तेल का दीपक जरूर जलाना चाहिए। 

3.काली उड़द की दाल और काला तिल

अगर आपको शनि के कारण धन की परेशानी से जूझ रहे हैं तो ऐसे में आप उड़द की दाल या काले तिल का प्रयोग करें। शनिवार की शाम सवा किलो काली उड़द की दाल या काला तिल किसी निर्धन व्यक्ति को जरूर दान करें। आपको उड़द की दाल का दान करीब पांच शनिवार करना है। दान करने के साथ-साथ आपको आर्थिक समस्याओं से जल्दी ही छुटकारा मिल जाएगा।

4.लोहे के बर्तन

शनि के लिए बहुत सारे दान किए जाते हैं उनमें खाना पकाने के लोहे के बतर्न का खास महत्व होता है। शनि अगर दुर्घटनाकारक हो तो ऐसे में खाना बनाने के लोहे के बर्तनों का दान करना शुभ होता है। शनिवार की शाम को आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को तवा,कराही या लोहे के बर्तन का दान कर सकते हैं इससे दुर्घटना योग टल जाएंगे। 

5.काले कपड़े,जूते

व्यक्ति को अगर स्वास्थ्य की गंभीर परेशानी हो और बीमारी जा नहीं रही तो ऐसे में आपको ऐसे में निर्धन व्यक्ति को शानिवार की शाम काले कपड़े और जूतों का दान करना चाहिए। 

दान करने के बाद उस निर्धन व्यक्ति से आशीर्वाद भी लें। इससे आपका स्वास्थ्य धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा।