भाई-भाई का प्यार ही कुछ ऐसा होता है जो सभी के लिए मिसाल बन जाता है। आपको भी जब कही किसी की जरुरत पड़ती होगी तो सबसे पहले आपका भाई ही आपके बचाने के लिए सामने आता होगा। एक भाई अपने छोटे भाई के लिए जान भी दे सकता है। आपने आम जिंदगी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी ऐसी कहानी सुनी होगी जिसमे कोई बड़ा भाई अपने छोटे भाई के लिए कुछ ऐसा के देता है जिसको देखने के बाद सभी के आँख से आंसू आने लगता है।
हाल ही में बड़े भाई और छोटे भाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद इतना तो है कि आपके आँख से आंसू आ जाए। वीडियो में देखा जा सकता है कि बिना पैसो की भी एक अच्छी और दिल को छू जाने वाली पार्ट्री की जा सकती है।
वायरल वीडियो में दीखता है कि एक बड़ा भाई अपने छोटे भाई के लिए अपने हाथ में रोटी को लेकर खड़ा होता है। छोटा बच्चा अपनी तरफ से उस रोटी को पूरा केक के आकर देने का प्रयास करता है।
रोटी के ऊपर आप कुछ साग जैसा तरल सा कुछ रखा हुआ देख सकते है। तरल के साथ दो मोमबत्ती भी रोटी के ऊपर है। लड़का इसको अपने भाई के पास ले कर जाट है और बोलता है 'हैप्पी बर्थडे टू यू भाई'। इन दोनों भाई का ये वीडियो प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए इस वीडियो पर लोग खूब प्यार जताया जा रहा है। लोग काफी अच्छे और दिल को छू जाने वाले कमेंट कर रहे है। एक यूजर लिखता है "धान की रोटी उसपे साग, इसके सामने केक क्या चीज है साल, हैप्पी बर्थडे बॉस, भगवान आपका भला करे भाइयों।
हैप्पी बर्थडे आराध्य बच्चे .. भगवान आप दोनों को खुशी, अच्छी शिक्षा, लंबी उम्र, अच्छा स्वास्थ्य, मन की शांति और प्यार और स्नेह प्रदान करें, आपका शब्द काफी अभिभूत कर देने वाला है... और इससे भी आगे, आप दोनों फरिश्तों को एक साथ देखना कितना वास्तविक है।