अभी देश में भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग गर्मी से बचने के लिए कुछ ना कुछ ऐसा उपाय देखते रहते है जिस से उनको आराम मिले। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। आपने एक बात तो सुनी ही होगी आवश्यकता पड़ने पर हम कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। इस चिलचिलाती गर्मी में जब लोग गर्मी और धूप से परेशान होते हैं, लेकिन एक शख्स ने इस गर्मी से बचे के लिए एक ऐसा देसी जुगाड़ निकल डाला जिसकी अब हर तरफ तारीफ हो रही है।
शख्स के इस देसी जुगाड़ की तारीफ करते-करते लोग थक नहीं रहे है। वीडियो में दिख रहा है कि शख्स ने महज 10 रुपये में पुराने कूलर से एयर कंडीशनिंग बना दिया। जहां कुछ दर्शक इस वीडियो को देखकर हैरान हैं तो कुछ इस वीडियो को देखकर उनके टैलंट के फैन बने हुए है।
दुनिया में जुगाड़बाजों की कमी नहीं है, जो अक्सर अपने जुगाड़ों से दूसरों को हैरान कर देते हैं। यह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है कि वीडियो में व्यक्ति ने केवल 10 रुपये के साथ क्या किया। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुछ मटके को तोड़कर कूलर में रखा जाता है। इसके बाद वह एक बर्तन में पाइप लगाकर कूलर में पानी भरता है। इसके बाद आप वीडियो में खुद आगे देखे।
वायरल वीडियो यहाँ देखे:
सोशल मीडिया पर इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को इसी साल 20 मई को इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, "घर का बना एसी सिर्फ 10 रुपये में"। यह वीडियो 5 दिन पहले साझा किया गया था और इसे अब तक 2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है और 8 लाख 54 हजार से अधिक पसंद किया जा चुका है। दर्शकों द्वारा वीडियो पर एक से अधिक प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं।