BREAKING NEWS

जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 'भगवान राम हमारी पहचान हैं, केवल पत्थर या लकड़ी की मूर्ति नहीं'◾

वास्तु के ये नियम घर के फर्नीचर के बारे में बताते हैं बेहद ही महत्वपूर्ण बातें

घर की सुंदरता को बढ़ाने में फर्नीचर एक अहम भूमिका निभाता है। आप अपने घर को अलग-अलग डिजाइन के फर्नीचर से नया लुक दे सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तुदोष का कारण कई बार मंहगा और डिजाइनर फर्नीचर बन सकता है। घर की सुख-शांति को भी यह भंग कर सकता है साथ ही आर्थिक परेशानियां भी आपके जीवन में आ सकती हैं। वास्तु के नियमों को घर में फर्नीचर लगाते समय जरूर ध्यान दें।

हल्का फर्नीचर शुभ होता है

वास्तु विज्ञान के मुताबिक कई परेशानियों लेकर घर में भारी-भरकम फर्नीचर लाते हैं। इस बात का ध्यान रहे कि फर्नीचर हमेशा वचन में हल्का ही घर में रखें। अगर आपके घर में पहले से ही भारी फर्नीचर हैं तो उसे दक्षिण या पश्चिम की दीवार की तरफ रखें। उत्तर और पूर्व में हमेशा हल्का फर्नीचर घर में रखना चाहिए। अगर इन बातों का ध्यान आप घर में फर्नीचर लगाते समय नहीं रखेंगे तो आर्थिक संकट का सामना आपको जीवन में करना पड़ सकता है। अगर आप अपने घर में फर्नीचर बनवा रहे हैं तो काम दक्षिण या पश्चिम दिशा से शुरु करवाएं। काम हमेशा उत्तर, पूर्व दिशा में खत्म हाेना चाहिए। 

घर के सदस्यों को ऐसा करने से किसी तरह की समस्या नहीं होगी और नियोजित ढंग से सारा काम पूरा होगा। परिवार के सदस्य बीमार हो सकते हें दिशा का ध्यान न देने पर। साथ ही क्लेश भी घर में हो सकते हैं। घर में पॉजिटिव एनर्जी हल्के रंग का फर्नीचर रखने से आती है। हालांकि नकारात्मकता घर में गहरे रंग का फर्नीचर रखने से आती है। 

ध्यान रखें लकड़ी और डिजाइन का

लकड़ी का ध्यान फर्नीचर खरीदते या बनवाते समय जरूर रखें। दरअसल वास्‍तु में कुछ लकड़ियों को शुभ माना गया है और कुछ को अशुभ माना गया है। फर्नीचर शीशम, चन्दन, अशोक, सागवान, साल,अर्जुन या नीम की लकड़ी से खरीदना चाहिए। यह फर्नीचर शुभ फल आपके जीवन में लाता है। इस बात का ध्यान रखना फर्नीचर को बनवाते या खरीदते समय रखना चाहिए कि किनारे ज्यादा नुकीले न हो। नकारात्मक ऊर्जा का वास इस तरह के फर्नीचर से हो जाता है। 

वास्तु में वर्गाकार, आयताकार शुभ माने जाते हैं। गोल या घुमावदार फर्नीचर से वहीं बचना चाहिए। वास्तु में लोहे के फर्नीचर को रखने की सलाह नहीं दी है। अगर आपके घर में पहले से ही ऐसा फर्नीचर है तो उसे पेंट करवा दें और उत्तर या पश्चिम दिशा में रख दें। इससे लाभ मिलेगा। आप अपनी पसंद के अनुसार फर्नीचर पर शुभ प्रतीक गाय,मोर,कछुआ, मछली आदि बनवाने से सकारात्मक ऊर्जा का स्तर बढ़ता है। 

खरीददारी करें शुभ दिन 


अलग-अलग दिन वास्तु के मुताबिक प्रत्येक वस्तु खरीदने का बताया है। शुभ दिन एवं शुभ समय का अवश्य शुभ फलों की प्राप्ति के लिए आपको ध्यान रखना चाहिए। शनिवार, मंगलवार और अमावस्या के दिन भूलकर भी फर्नीचर नहीं खरीदना चाहिए। ऐसे ही राहुकाल में खरीददारी करना शास्‍त्रों में अच्छा नहीं माना जाता। स्टील के हल्के फर्नीचर कार्यस्‍थल या ऑफिस के लिए यूज करने चाहिए। इसेस सकारात्मकता बनी रहती है।