अगर आपसे पूछा जाए कि सच्चे प्यार की क्या परिभाषा क्या है तो आप क्या बोलेंगे? हो सकता है कुछ का उत्तर एक सामान हो और नहीं भी हो सकता है। सबकी नजर में प्यार की परिभाषा अलग-अलग है लेकिन आज की खबर में आपको बताते है कि Vikas Divyakirti सर ने प्यार की सच्ची परिभाषा बताई है। हर टीचर अपने-अपने पढ़ाने के ढंग से नाम कमाता है कुछ तो अपने बच्चों को सही से समझने के लिए अलग और काफी अनोखे तरीके अपनाते है।
सोशल मीडिया पर आपको कई सारी ऐसी वीडियो मिल जाएंगी जिसमें आपको हर टीचर अपने ढंग से पढ़ता हुआ नजर आ जाता होगा। आज शायद ही कोई ऐसा होगा जो दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक और मशहूर यूट्यूब स्टार विकास दिव्यकीर्ति सर को नहीं जानता है। वो अपने पढ़ाने के अंदाज से काफी फेमश है।
उन्होंने देश को कई बच्चों को देश के नामी और शक्तिशाली पदों पर अपनी टीचिंग के बदौलत पहुंचा कर अपना नाम कर दिया है। आज लगभग सभी लोग उनको जानते है। आप भी जब यूट्यूब पर जायेंगे तो इनका नाम सर्च कार्य करते ही वीडियो की भंडार आपके सामने आ जाएगी।
वैसे तो विकास सर सोशल मीडिया पर खूब फेमश है लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो सभी को सच्चे प्यार की परिभाषा बताते हुए नजर आ रहे है। वीडियो कुछ दिनों पुराना है लेकिन ये काफी वायरल है यूट्यूब पर वीडियो Upsc आईएएस ना के चैनल पर अपलोड किया गया है।
इस वीडियो ने सभी का दिल लूट लिया है। लोग इस वीडियो पर काफी मस्त-मस्त कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा 'आप ईश्वर द्वारा हमारे देश के लिए एक अनमोल उपहार हैं'। वही एक दूसरा यूजर लिखता है सच्चा प्यार वह प्यार है जो आपके माता-पिता आपको दिखाते हैं... यदि आप अपने रिश्ते में उस प्यार का 50% भी कर सकते हैं तो आप अपने साथी से सच्चा प्यार करते हैं।