BREAKING NEWS

एजेंसियों के दुरुपयोग पर 14 विपक्षी पार्टियों ने किया SC कोर्ट का रुख◾राहुल के पोस्टर पर थप्पड़ मारने वाले विधायकों के निलंबन की मांग को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा◾राहुल ने लोकतंत्र का 'अपमान' किया, इसके लिए गांधी सरनेम वालों को नहीं दे सकते दोष : किरेन रीजीजू◾नड्डा पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- पहले ‘चोरी’ में सहयोग, फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग◾राहुल गांधी की सजा का गांधी परिवार पर पड़ेगा असर!, कैसे लड़ेंगे 2024 के लोकसभा चुनाव ?◾विपक्षी पार्टियों ने CBI-ED दुरुपयोग मामले पर दायर की थी अर्जी, 'अब SC में 5 अप्रैल को होगी सुनवाई' ◾ राहुल देश में पूरे OBC समुदाय को गाली देने के दोषी - केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव◾कांग्रेस ने पार्टी के सदस्यों की बुलाई बैठक, केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुटता पर होगी रणनीति तैयार◾कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 1,249 नए मामले दर्ज, संक्रमण की दर 1.19 प्रतिशत ◾ अमित शाह कल करेंगे मध्यप्रदेश में कमलनाथ के गृहक्षेत्र का दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत◾विपक्षी दलों द्वारा राहुल को सजा और संसद में आगे की रणनीति को लेकर की गई चर्चा ◾बस मार्गों को प्रदर्शित करने के लिए ‘Digital Screens’ वाले नए ‘बस क्यू शेल्टर’ लगाए जाएंगे : कैलाश गहलोत◾ स्वच्छ पेय क्षेत्र में 240 अरब डॉलर का निवेश करेगी केंद्र सरकार ◾आज से मनाया जा रहा देशभर में मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीना का त्योहार रमज़ान, PM मोदी ने दी मुबारकबाद◾किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾

इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले पाकिस्तान के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, PCB ने माना-हालात अच्छे नहीं

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले पाकिस्तान के 29 में से 10 खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं लेकिन दोनों देशों के बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि दौरे को इससे कोई खतरा नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार की रात को तीन खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाये जाने का ऐलान किया था। वहीं मंगलवार को जारी अपडेट के अनुसार सात और खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए जिनमें मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज जैसे सीनियर शामिल हैं। बाकी पांच खिलाड़ी काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनेन, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान और इमरान खान हैं। 

सोमवार को शादाब खान, हैदर अली और हारिस राऊफ पॉजिटिव पाए गए थे। पाकिस्तानी टीम को तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिये 28 जून को ब्रिटेन रवाना होना है। पीसीबी ने एक बयान में कहा,‘‘बोर्ड की मेडिकल पैनल इन खिलाड़ियों और मालिशिये के संपर्क में है जिन्हें अपने अपने घरों में पृथकवास में रहने को कहा गया है।’’ पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह अच्छी स्थिति नहीं है और ये 10 फिट और युवा खिलाड़ी हैं अगर ये इन खिलाड़ियों को हो सकता है तो किसी को भी हो सकता है।’’

वसीम ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के सदस्य मालिशिया मलंग अली भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है। वसीम ने बताया कि खिलाड़ी और अधिकारी अब लाहौर में एकत्रित होंगे और परीक्षण का एक और दौर 25 जून को होगा। इसके अगले दिन संशोधित टीम घोषित की जाएगी। वसीम ने कहा, ‘‘यह चिंता की बात है लेकिन हमें इस समय डरना नहीं चाहिए क्योंकि अभी हमारे पास समय है। यह दौरा होगा और टीम 28 जून को रवाना होगी ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘अच्छी बात यह है कि टेस्ट टीम में मोहम्मद रिजवान को छोड़कर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके मायने हैं कि वे इंग्लैंड पहुंचकर टेस्ट के बाद तुरंत अभ्यास शुरू कर सकते हैं ।’’

उधर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने सोमवार को तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पॉजिटिव पाये जाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि यह चिंता की बात है लेकिन दौरे को लेकर कोई संदेह नहीं है। जाइल्स ने एक वीडियो कॉल पर कहा,‘‘अभी टेस्ट श्रृंखला शुरू होने में काफी समय है तो चिंता की कोई बात नहीं है। हम बाकी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। यदि और खिलाड़ी भी पॉजिटिव आते हैं तो भी पाकिस्तानी टीम खेलने आयेगी। ’’ पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है। मंगलवार को 105 लोगों ने दम तोड़ दिया और अब देश में कुल 1,85,034 मामले हो गए हैं।