BREAKING NEWS

बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरा, जानिए क्या है पूरा मामल◾'रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की' - अश्विनी वैष्णव◾'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी ◾संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾

IPL2022: गुजरात और हैदराबाद का ऐसा मैच जिसने बढ़ाया पूरे देश का BP

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में हर मुकाबला एक से बढ़ कर एक देखने को मिल रहा है। हर मैच में ऐसे प्लाट ट्विस्ट आ रहे हैं की इनके सामने बॉलीवुड मूवीज भी बोरिंग लगने लगे। अगर आपने बुधवार को गुजरात और हैदराबाद के बिच हुए मुकाबले की नहीं देखा, तो यकीन मानिए आपने ढेर सारा रोमांच और एंटरटेनमेंट मिस किया है। 

इस हाई स्कोरिंग मैच में शुरुआत से ही रोमांच शुरू हो गया था जब हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी। शुरूआती झटके लगने के बाद उम्मीद थी की हैदराबाद 150 तक का टारगेट खड़ा करेगी।  मगर अभिषेक शर्मा और एडेन मारकरम की कमाल की बल्लेबाज़ी ने हैदराबाद को 195 के बड़े स्कोर तक पंहुचा दिया।  जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार, मार्को जैनसेन, टी नटराजन और उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाज़ो से सजी हैदराबाद की जीत पक्की नज़र आने लगी। लेकिन फिर इस मैच में दोबारा ट्विस्ट आया। 

गुजरात से 196 के टारगेट का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की, पावर प्ले में उनका एक भी विकेट नहीं गिरा। और फिर 8वें ओवर में आए उमरान मलिक, उनकी गेंदबाज़ी ने गुजरात के परखच्चे ही उड़ा दिए। उमरान ने पहले शुभमन गिल फिर हार्दिक पांड्या फिर रिद्धिमान साहा फिर डेविड मिलर और फिर उसके बाद अभिनव मनोहर को आउट किया।  अगर इस मैच में उमरान का साथ हैदराबाद की किसी एक गेंदबाज़ ने भी दिया होता तो नतीजा कुछ और ही होता।  खैर, उमरान का स्पेल 4 ओवर में 5 विकेट लेकर खत्म हुआ जिसके बाद राशिद खान और राहुल तेवतिया ने गुजरात के गेंदबाज़ों की खूब धुनाई की। 

आखरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे और आखरी 2 बॉल में 9 रन जिसे राशिद ने आखरी दोनों बॉल में छक्का जड़ कर हासिल कर लिया और गुजरात को सीजन की 8 मैचों में 7वीं जीत मिली। वहीं हैदराबाद का लगातार पांच मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी थम गया।