पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर भारत अगले साल एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो फिर पाकिस्तान भी अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में भाग नहीं लेगा, जोकि भारत में होने वाला है. पाकिस्तान 13 साल बाद 2023 में एशिया कप की मेजबानी करने वाला है, पर अब इसपर भी खतरा मंडराना शुरू हो गया है. जय शाह ने साफ कर दिया है कि भारत अगर अगले साल होने वाली एशिया कप खेलेगी तो कोई न्यूट्रल वेन्यू पर, नाकि पाकिस्तान जाकर. इस बात से पीसीबी के अध्यक्ष रमिज राजा भी नाराज हो चुके हैं.
तो ये देखने वाली बात होगी कि अगले साल होने वाले एशिया कप में क्या होने वाला है. वहीं उम्मीद यह भी लगाई जा रही है कि आईसीसी के बैठक में जब इस मुद्दे पर चर्चा होगी तो कहीं ना कहीं बीसीसीआई का पलड़ा ज्यादा भारी होगा क्योंकि बीसीसीआई सुरक्षा को लेकर पीसीबी पर सवाल खड़ा कर सकता है,जिसपर बहुत कम ही उम्मीद है कि कोई और देश का क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के खिलाफ जाएगा. हालांकि हम सब जानते है कि हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम मेहमान बनकर पाकिस्तान के दौरे पर खेलने के लिए गई थी, मगर फिर भी पाकिस्तान के पक्ष में फैसला जाना मुश्किल सा लग रहा है. इसके अलावा हम ये भी बता दें कि भारत के बिना एशिया कप होना नामुमकिन है क्योंकि क्रिकेट के मामले में सबसे अमीर देश भारत है, वहीं अगर भारतीय टीम एशिया कप में ना खेले तो एशियन क्रिकेट काउंसिल को इस टीम के बिना टूर्नामेंट का आयोजन करवाने में काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता है. वहीं पीसीबी ने जो धमकी दी है भारत को उससे अगर पाकिस्तान अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से नाम वापस ले भी लेता है तो आईसीसी को ज्यादा नुकसान नहीं होगा. तो हम ये मान सकते है कि बीसीसीआई की बात पर मुहर लगने की उम्मीद ज्यादा है.