BREAKING NEWS

किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के साथ-साथ भारतीय टीम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत में पूरी भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। सबसे खास बात इस सीरीज में यह रही कि भारत की ओपनिंग जोड़ी का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा और गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी निभाया। सीरीज के अंतिम मुकाबले में रोहित ने अपना स्पेशल शो प्रस्तुत किया और 1101 दिन बाद शतक लगाया। इसके अलावा शुभमन ने भी सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। कीवियों का सफाया करते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्डस भी अपने नाम किए।

सबसे पहले बात करते हैं इस सीरीज के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल की, जिन्होंने सीरीज के 3 मैचों में ना सिर्फ सबसे  ज्यादा 360 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, बल्कि उन्होंने किसी भी तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। दरअसल लगभग 7 साल पहले बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में भी 360 रन बनाए थे और वो अब तक पहले स्थान पर थे। मगर अब उनके साथ पहले स्थान पर शुभमन गिल भी आ गए हैं। 

इसके अलावा दूसरा रिकॉर्ड भी शुभमन के ही नाम है, जिन्होंने पहले 21 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि गिल 22, 23 और 24 पारियों में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे, जब वो अपना वनडे मुकाबला खेलेंगे क्योंकि वो अपनी 21 पारियों में ही 73.76 की औसत से 1254 बना चुके हैं, जोकि आने वाली पारियों में भी सबसे ज्यादा हैं। हालांकि 21 पारियों के रिकॉर्ड की बात करें तो शुभमन से पहले पाकिस्तान के इमाम-उल-हक के नाम हैं, जिन्होंने 60.56 की औसत से 1090 रन बनाए हैं। तीसरा रिकॉर्ड यह है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाई है कल 50 ओवर में 385 का स्कोरबोर्ड पर। इससे पहले 2009 में क्राइस चर्च वनडे में भारत ने 392 रन बनाए थे। इसका मतलब अगर कल भारतीय टीम 8 रन और बना लेती तो एक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनता। इसके बाद पार्टनरशिप को लेकर भी भारत के शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने मिलकर रिकॉर्ड स्थापित किया हैं। दोनों ने मिलकर कीवियों के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा  212 रन की साझेदारी निभाई। इससे पहले यह रिकॉर्ड सहवाग-गंभीर की जोड़ी के नाम था, जिसने 2009 मे हैमिल्टन में 201 रन की साझेदारी निभाई थी।

पांचवां रिकॉर्ड एक इनिंग में सिक्स लगाने का हैं। भारत ने कल न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 छक्के लगाए, जोकि भारत के पिछले रिकॉर्ड की बराबरी पर खड़ा हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में भी 19 छक्के लगाए थे। बैंगलोर में होने वाले उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अकेले 16 छक्के टीम की तरफ से लगाए थे। वहीं अंतिम रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम हैं, जिन्होंने कल 3 साल बाद शतक लगाया और सचिन, विराट के बाद तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बनें। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली। हालांकि पोंटिंग ने 375 मैच में यह महारत हासिल की थी, मगर रोहित ने सिर्फ 241 मैचों का समय लिया। तो कल भारत ने एक मैच में 6 रिकॉर्ड अपने नाम किए। भारतीय टीम का अब अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया है, जोकि 9 फरवरी से शुरू होने जा रहा हैं।