BREAKING NEWS

आंध्र प्रदेश सरकार ने पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, घटनास्थल पर भेजीं 10 एम्बुलेंस ◾सड़क हादसे में 40 यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत; 30 से अधिक घायल◾Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾

James Anderson को पीछे छोड़ Ashwin बने नंबर-1, Ravindra Jadeja भी शीर्ष पर बरकरार

आईसीसी हर हफ्ते रैंकिंग अपडेट करती है। इस बार के रैंकिंग के हिसाब से आर.अश्विन टेस्ट क्रिकेट की गेंदबाजी में नंबर वन बन चुके हैं। खास बात यह है की उन्होंने इंग्लैंड के 40 वर्षीय महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नीचे खिसका कर अपना स्थान शीर्ष पर कर लिया है। वहीं भारतीय टीम अब भी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से पीछे है। हालांकि वनडे और टी20 में भारतीय टीम के बादशाहत बरकरार है। 

सबसे पहले टीम रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम टेस्ट के अलावा वनडे T20 में पहले स्थान पर है। T20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड, तीसरे पर पाकिस्तान, चौथे और पांचवें पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड अपनी जगह बनाए हुए हैं। वही इसके अलावा वनडे रैंकिंग में जहां भारतीय टीम 114 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया सिर्फ दो अंक से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर बना हुआ है। वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड है। दोनों के ही अंक 111 है। पांचवें स्थान पर पाकिस्तान 106 अंकों के साथ बना हुआ है। टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो आईसीसी के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की टीम 126 अंकों के साथ दूसरे नंबर की टीम 115 पॉइंट के साथ भारत से काफी आगे है। वहीं तीसरे स्थान पर बेसबॉल फॉर्मूले से खेलने वाली टीम इंग्लैंड 107 अंकों के साथ बनी हुई है। चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका 105 अंकों के साथ और 99 अंकों के साथ न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर बना हुआ है।

टी20 और वनडे रैंकिंग में प्लेयर्स के रैंकिंग की बात करें तो कोई चेंजेज नहीं देखने को मिले हैं। जहां T20 में सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर है तो वही दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमांश पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे और साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम अपने स्थान पक्का किए हुए हैं। वनडे रैंकिंग में भी बिना कोई चेंजज के 1,2,3,4 और 5 पर क्रमशः बाबर आजम, रस्सी वन डर दुस्सें, डेविड वॉर्नर, क्विंटन डी कॉक और पाकिस्तान के इमाम उल हक है। आईसीसी की मेंस टेस्ट रैंकिंग में थोड़ा चेंजेज देखने को मिला है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ तो क्रमांक पहले और दूसरे स्थान पर पहले से ही बरकरार हैं, मगर यहां पर इंग्लैंड के जो रूट को 2 स्थान का फायदा हुआ है और अब वह इस लिस्ट में तीसरे पोजीशन पर हैं। वहीं बाबर आजम और ट्रेविस हेड एक-एक स्थान नीचे खिसक कर चौथे और पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

आईसीसी मैच बॉलिंग रैंकिंग की बात करें तो इसमें भी टी20 और वनडे में कोई चेंज देखने को नहीं मिले हैं, मगर टेस्ट रैंकिंग में भारत के ऑफ स्पिनर आर.अश्विन को 1 अंक का फायदा हुआ है और वह पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा जेम्स एंडरसन दूसरे स्थान पर खिसक गए तो पैट कमिंस तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 1 अंक का फायदा हुआ है और वह चौथे स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी अंको में इजाफा मिला है, जिसकी वजह से वह पांचवें स्थान पर आ गए हैं। ऑलराउंडर की सूची में भी कोई चेंज इस बार देखने को नहीं मिले है। पहले की तरह रविंद्र जडेजा टेस्ट ऑल राउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं।