
आरोन फिंच की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया टीम में पिछली बार की टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला है। फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर पहली बार टी20 चैंपियन बनी थी। इस बार टीम में भारत के खिलाफ वार्नर को आराम दिया गया ताकि वो उसके बाद आने वाले मैचों के लिए वार्नर पूरी तरह फ्रेश रहे। वहीँ उनकी जगह टीम में कैमरून ग्रीन को शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इस बार मुंबई इंडियंस से खेलने वाले खिलाड़ी टिम डेविड को पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। टिम डेविड पिछले कुछ सालो से दुनिया भर की लीग्स में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए इस साल काफी लम्बी-लम्बी हिट लगाए थे।
वहीँ 2021 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे मिशेल स्वैपसन को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। वहीँ तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस भी चोट के बाद टीम में वापसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप टीम में डेविड वार्नर की वापसी होगी। वहीँ कैमरून ग्रीन को केवल भारत के खिलाफ टीम में चुना गया है।
अगर भारत के खिलाफ टी20 टीम की बात करें तो आरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जाम्पा है।
टी20 वर्ल्ड कप टीम -अरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा