भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच के टेस्ट सीरीज की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन रह गए और दोनों टीमें अपनी - अपनी तयारियों में लगी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के टीम भारत आ चुकी है और बेंगलुरू में अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है और प्रैक्टिस खास भारत के स्पिन गेंदबाज़ो के लिए की जा रही है।
आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया के टीम ने अभ्यास मैच की जगह नेट प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान देने का मन बनाया है, इसलिए इस दौरे पर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम कोई भी अभ्यास मैच नहीं खेल रही है। कंगारू की टीम ने स्पिन पिच पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है,जिसकी फोटो आप देख सकते है। प्रैक्टिस भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के लिए की जा रही है। यह पिच पुरानी है जो काफी टूटी हुई नज़र आ रही है। शायद ऐसी विकेट पर अभ्यास कर ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय स्पिन गेंदबाज़ो को बेहतर खेल पाए।
जैसा की हम सबको पता है अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी विशव की सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी है। खासकर जब यह दोनों भारत में खेलते है तोह और भी घातक साबित होते है। इसलिए पैट कमिंस की टीम ने स्पिन वाली विकेट पर भारत के युवा स्पिनर के साथ प्रैक्टिस कर रहे है। अश्विन से पार पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने अश्विन जैसे गेंदबाज़ को अपने साथ बेंगलुरू में जोड़ा है और उनकी गेंदबाज़ी पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ अभ्यास कर रहे है।
आपको बता दें की यह अश्विन का डुप्लीकेट गेंदबाज़ भारत का ही है। जिसका नाम महेश पिथिया है, जोकि 21 साल के हैं और घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलते है। इनका बोलिंग एक्शन अश्विन से काफी मिलता जुलता है शायद इसलिए कंगारू टीम ने इन्हें अपने साथ जोड़ा है।
आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया की टीम 2004 के बाद से भारत में एक भी टेस्ट सीरीज जीतने में सफल नहीं हो पाई है। और पिछली दो सीरीज तो ऑस्ट्रेलिया अपने ही घर में हार चुकी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के ऊपर काफी दवाब है। पैट कमिंस की कप्तानी में यह टीम हर हाल में इस बार भारत को उसी क घर में हराना चाहती है। लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है। क्यूंकि भारतीय टीम का घर में रॉर्ड काफी शानदार है और 2012 के बाद से भारत एक भी टेस्ट सीरीज घर पर नहीं हारा है। आखिरी बार 2012 में इंग्लैंड ने हराया था।