पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिरसे बता दिया है की क्यों उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट में रिकॉर्ड पारी खेल कर अपनी टीम के ऊपर मंडरा रहा हार का खतरा अकेले ही हटा दिया। बाबर आजम ने कराची टेस्ट की चौथी पारी में ऐसी इनिंग खेली है जो वर्ल्ड क्रिकेट में कोई कप्तान नहीं खेल सका।
"𝙀𝙡𝙞𝙩𝙚 𝘾𝙤𝙢𝙥𝙖𝙣𝙮"
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 16, 2022
Only Pakistani batter to face 400+ deliveries in the 4th innings of a Test, @babarazam258 joins Michael Atherton, Herbert Sutcliffe, Sunil Gavaskar.#BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/0L9yH7BdGZ
बाबर आजम बतौर कप्तान चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। बाबर आजम ने माइकल एथर्टन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। बाबर आज़म ने जैसे ही 185 रनों के आंकड़े को पार किया वो टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए। उनसे पहले माइकल एथर्टन ने साल 1995 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथी इनिंग में 185 रनों की पारी खेली थी।
And it's the end of a beautiful innings by our captain. Babar spent 607 minutes on the crease, most by any Pakistan batter in the 4th innings.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 16, 2022
Gets the loudest cheers from NSK. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/apDhYk2Uy3
वहीं बाबर आजम ने पूरे दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक भी लगाया। लेकिन साल 2020 से वो सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रनों की पारियां खेलने वाले खिलाडी हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 27 पचास से ज्यादा रनों की पारियां हैं। हालाँकि इस मैच में उनके पास दोहरा शतक बनाने का भी मौका था मगर वो Nathan Lyon की एक बॉल पर चकमा खा गए और 196 के स्कोर पर आउट हो गए।