13 अगस्त को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए बांग्लादेश की 17 सदस्य टीम का एलान कर दिया है। टीम का कप्तान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बनाया गया है। शाकिब अल हसन एशिया कप के साथ-साथ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप में भी बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे। आपको बता दें की कुछ दिन पहले शाकिब और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अनबन होगयी थी। दरअसल शाकिब अल हसन ने एक बेटिंग कंपनी के साथ करार किया था जिसपर बीसीबी ने शाकिब को कहा था की या तो आप बेटिंग कंपनी के साथ करार रखिये या फिर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ। इसके बाद शाकिब ने आखिरी फैसला लेते बुए बेटिंग कंपनी के साथ करार तोड़ा।

एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितम्बर तक UAE में खेले जाएगा। आपको बता दें की इसे से पहले ज़िम्बावे के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी मोसद्देक हुसैन ने की थी। वहीँ शाकिब इसे पहले मोमिनुल हक की जगह बांग्लादेश का टेस्ट कप्तान भी बनाया गया था। बांग्लादेश का हालिया प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है और उसे ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम थोड़े बदलवा किये गए है। जिसमें अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम की टी20 टीम में वापसी हुई है और उनके साथ शब्बीर रेहमान की भी लम्बे समय बाद टीम में वापसी हो रही है। वहीँ लिटन दास चोट के कारण टीम से बाहर हैं। अगर टीम की बात करें तो शाकिब अल हसन कप्तान होंगे, उनके बाद अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मुसाद्दिक हुसैन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान, नसूम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद।है।